---विज्ञापन---

बिहार

‘चुनाव तक नीतीश कुमार को CM चेहरा बनाए रखना BJP की मजबूरी’, नीति आयोग की बैठक में नहीं जाने पर बोले PK

Bihar Politics: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से 'बिहार बदलाव यात्रा' पर हैं। इस यात्रा के तहत वे आज लोकतंत्र की जननी वैशाली पहुंचे। जहां उन्होंने महनार प्रखंड में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा।

Author Edited By : Satyadev Kumar Updated: May 25, 2025 19:10
Bihar election 2025, Prashant Kishore and Nitish Kumar।
नीति आयोग की बैठक में नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने साधा निशाना।

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावी साल होने की वजह से सभी पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। इसी कड़ी में जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) भी इस बार पूरा जोर लगा रहे हैं। बिहार में संपूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू की गई ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत प्रशांत किशोर रविवार को वैशाली पहुंचे। वैशाली के महनार प्रखंड में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा।

क्या कहा प्रशांत किशोर ने?

दिल्ली में शनिवार (24 मई) को नीति आयोग की बैठक में नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, ‘नीतीश कुमार बैठक में इसलिए शामिल नहीं हुए, क्योंकि वे शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ नहीं हैं। अगर आप इसे दूसरे नजरिए से देखें, तो सबसे गरीब राज्य बिहार के सीएम बैठक में शामिल नहीं हुए, जो विकास के लिए थी, लेकिन वे आज (एनडीए सीएम और डिप्टी सीएम की बैठक में) जेडीयू के लिए बिहार चुनाव में अधिक सीटों के लिए सौदेबाजी करने गए।’ प्रशांत किशोर ने कहा कि ‘नीति आयोग की बैठक में नीतीश कुमार इसलिए नहीं गए, क्योंकि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में अगर वह बैठक में जाते तो उन्हें दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों और नेताओं से मिलना पड़ता, उनसे बात करनी पड़ती, जिससे उनकी मानसिक स्थिति पूरे देश की मीडिया के सामने आ जाती। ऐसे जगहों पर उनके करीबी अधिकारी, चाटुकार मंत्री और उनके सुरक्षाकर्मी उन्हें मीडिया और आम जनता से छिपा कर रखते हैं।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- लालू यादव इतने बड़े फैसले लेने के लिए क्यों हुए मजबूर, अब तेज प्रताप के पॉलिटिकल करियर का क्या होगा?

‘चुनाव तक नीतीश कुमार को सीएम चेहरा बनाए रखना बीजेपी की मजबूरी’

प्रशांत किशोर ने आगे कहा, ‘उनका दिमाग काम नहीं कर रहा है। एक आम परिवार के छात्र को परीक्षा पास करने के लिए शारीरिक और मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ता है, लेकिन राज्य के सीएम, जिन्हें अपना नाम भी याद नहीं है, उनके लिए ऐसा कोई नियम नहीं है। बीजेपी ने बिहार पर ऐसे व्यक्ति को थोप दिया है, क्योंकि उनके पास बिहार में 12 लोकसभा सीटें और समर्थन है।’ उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘चुनाव तक नीतीश कुमार को सीएम का चेहरा बनाए रखना बीजेपी की मजबूरी है, क्योंकि अगर वे ऐसा नहीं करेंगे, तो वे दूसरी तरफ चले जाएंगे।’

---विज्ञापन---

‘तेजस्वी को बिहार का CM बनाना चाहते हैं लालू’

समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधासभा से आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए बाहर निकाल दिया गया है। लालू प्रसाद यादव के इस बड़े फैसले को लेकर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया। प्रशांत किशोर ने कहा कि ‘लालूजी अपने परिवार में किसे रखते हैं और किसे निकालते हैं, इससे बिहार को क्या लेना-देना है। वे चाहते हैं कि उनका लड़का तेजस्वी यादव बिहार का CM बने। अगर हिम्मत है तो किसी दूसरे यादव समाज के व्यक्ति का चेहरा सीएम उम्मीदवार के लिए घोषित करें।’ प्रशांत किशोर ने कहा कि ‘यदि उनको यादवों की चिंता है तो यादव समाज से किसी व्यक्ति को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दें, जनसुराज उनके समर्थन में खड़ा हो जाएगा। ये अपने परिवार और बच्चों की राजनीति कर रहे हैं, इनको किसी की चिंता नहीं है।’

ये भी पढ़ें:- ‘इस बार अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट कीजिएगा’, सारण में प्रशांत किशोर ने की अपील

First published on: May 25, 2025 06:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें