---विज्ञापन---

बिहार

CM नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान; बढ़ाई गई बिहार के सैनिकों की अनुदान राशि, देखें लिस्ट

CM Nitish Kumar Big Announcement: बिहार की नीतीश सरकार ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर अनुग्रह अनुदान की राशि को 11 लाख रुपये से बढ़ाकर 21 लाख रुपये कर दिया गया है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Dec 7, 2024 18:20
CM Nitish Kumar Big Announcement

CM Nitish Kumar Big Announcement: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार निवासी सैनिकों और पूर्व सैनिकों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश निवासी सैनिको को दी जाने वाली अनुग्रह अनुदान की राशि बढ़ा दिया गया है। बिहार की नीतीश सरकार ने अनुग्रह अनुदान की राशि को 11 लाख रुपये से बढ़ाकर 21 लाख रुपये कर दिया गया है। सीएम नीतीश कुमार ने यह फैसला देश के बहादुर सैनिकों के प्रति श्रद्धा और सम्मान प्रकट करते हुए सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर लिया है।

---विज्ञापन---

बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनेवोलेंट फंड

दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर शनिवार को सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर मृगेन्द्र कुमार से खास मुलाकात की। इस दौरान ब्रिगेडियर मृगेन्द्र कुमार ने सीएम नीतीश कुमार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस का फ्लैग बैज लगाया। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने बिहार स्टेट एक्स सर्विसमैन बेनेवोलेंट फंड में अंशदान किया। साथ ही उन्होंने लोगों से इस फंड में अपना सहयोग देने के लिए अपील की है।

अनुग्रह अनुदान राशि में वृद्धि

बिहार सरकार के द्वारा सैनिक कल्याण के लिए राज्य की कई योजनाओं की राशि में वृद्धि की गई है। इसके तहत अब अगर बिहार का रहने वाला कोई सैनिक ड्यूटी के दौरान बलिदान हो जाता है, राज्य सरकार उसके परिवार को अनुग्रह अनुदान राशि के तौर पर 21 लाख रुपये देगी, पहले ये अनुग्रह अनुदान राशि 11 लाख रुपये थी। वहीं, सशस्त्र सेवा के सैनिक सेवा से विमुक्त दिव्यांग सैनिकों के लिए अनुग्रह अनुदान की राशि को 2 लाख कर दिया गया है, जो पहले 50,000 रुपये थी।

यह भी पढ़ें: BSEB की डेटशीट जारी; जानें 10वीं और 12वीं की परीक्षा के टाइम टेबल से लेकर सबकुछ

सम्मान राशि में भी हुई वृद्धि

इसके साथ ही बिहार सरकार ने सैनिकों को मिलने वाले सम्मान की भी राशि बढ़ाई है। जैसे परमवीर चक्र की सम्मान राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ कर दिया है। वहीं अशोक चक्र की सम्मान राशि को 8 लाख से बढ़ाकर 75 लाख रुपये कर दिया गया है। महावीर चक्र की 5 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये, कीर्ति चक्र की 4 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये और शौर्य चक्र की 2 लाख से बढ़ाकर 9 लाख रुपये कर दी गई है।

First published on: Dec 07, 2024 06:12 PM

संबंधित खबरें