---विज्ञापन---

प्रशांत किशोर का राहुल गांधी, तेजस्वी और भाजपा को ऑफर, मंत्री बोले- सब नौटंकी है

Prashant Kishor BPSC : बिहार के गांधी मैदान में अनशन कर रहे प्रशांत किशोर ने भाजपा, राजद और जदयू को भी शामिल होने के लिए कहा है। बिहार सरकार के मंत्री ने इसे नौटंकी कहा है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 5, 2025 15:15
Share :

Prashant Kishor BPSC : बीपीएससी छात्रों को लेकर पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर आमरण अनशन कर रहे हैं। प्रशांत किशोर के अनशन पर विरोधी जमकर हमला बोल रहे हैं तो वहीं प्रशांत किशोर सभी राजनीतिक दलों को ऑफर दे रहे हैं। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत भाजपा के नेताओं को भी अनशन के लिए और छात्रों की लड़ाई के लिए आगे आने के लिए कहा। वहीं बिहार सरकार में मंत्री का कहना है कि प्रशांत किशोर बस नौटंकी कर रहे हैं।

प्रेस कांफ्रेंस करके प्रशांत किशोर ने कहा है कि 18 तारीख को कुछ छात्रों ने BPSC परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन शुरू किया और धीरे-धीरे छात्रों की संख्या बढ़ती गई। किसी को नहीं पता कि इसको लीड कौन कर रहा है। 25 तारीख को छात्रों पर लाठी चलाई गई। छात्रों के साथ सरकार ने अन्याय किया। पुलिस ने छात्रों को पानी से भिगाया और दौड़ा दौड़ा कर मारा।

---विज्ञापन---

प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरे कहने पर छात्र आए थे तो उनकी जिम्मेदारी भी मेरी थी। अब मेरी जिम्मेदारी है कि सबसे आगे मैं जान जोखिम में डालूं और आगे बढ़ूं। आज 19 दिन के बाद पहली बार सभी छात्रों ने मिलकर तय किया कि अब अकेले मिलकर नहीं लड़ना है। कल रात में बात हुई है और सबको शुक्रिया करना चाहता हूं। बड़े बड़े नेता भी ऐसी मिच्योरिटी नहीं दिखा सकते।


प्रशांत किशोर का कहना है कि सभी ने मिलकर कल एक नया संगठन बनाया है जिसका नाम युवा सत्याग्रह समिति रखा गया है। 51 युवा सदस्य इस आंदोलन को आगे बढ़ाएगी। कल 42 बच्चों ने सहमति दी है। उनको इस समिति का नेतृत्व दिया गया है। अब आगे से जो भी कुछ होगा इनके नेतृत्व में होगा।

यह भी पढ़ें : शादी के लिए कुंवारी लड़की नहीं मिली, एक्स यूजर के ट्वीट पर भड़कीं Chinmayi Sripaada

वहीं प्रशांत किशोर ने सभी पार्टियों को भी निशाने पर लिया और कहा कि ये कांग्रेस, बीजेपी, जेडीयू, जनसुराज, लेफ्ट का अभियान नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों के साथ आना चाहिए। प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लेने के बाद भी ये आंदोलन जारी रहेगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि डोमिसाइल नीति लागू कीजिए। किसी भी हालत में हम पीछे नहीं हटेंगे। तेजस्वी यादव आएं, वो इसका नेतृत्व करें, हम उनके पीछे चलने को तैयार हैं। ट्वीट करने से कुछ नहीं होगा, उनके पास 75 विधायक हैं। मेरे भाई यही समय है कि आप आइए बच्चों को लिए खड़े तो होइए। हम खुला ऑफर देना चाहते हैं सभी विपक्ष के नेताओं को, बीजेपी वाले भी आ जाएं तो उनका भी स्वागत है। राहुल तेजस्वी यादव अगर आ जाएं और उनको मुझसे दिक्कत है तो वो आगे आएं, मैं पीछे हट जाऊंगा।

बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने प्रशांत किशोर के आमरण अनशन को नौटंकी करार दिया है। प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन पर उन्होंने कहा कि मैंने भी सुना है और लोगों ने भी बताया है। मेरा 35 साल का राजनीतिक अनुभव है ,आज तक किसी भी धरना प्रदर्शन के दौरान लाखों का वैनिटी वैन मैंने नहीं देखा। सब नौटंकी है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 05, 2025 03:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें