BJP leader Sushil Modi targeted Nitish Kumar: बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार द्वारा महिला शिक्षा पर दिए गए बयान पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। नीतीश कुमार ने विधानसभा में ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर भी तल्ख टिप्पणी की थी। इस तरह के बयान दिए जाने के बाद भाजपा नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। जीतन मांझी ने भी नीतीश कुमार के बयान पर आपत्ति जताई है। अब, राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि मुख्यमंत्री किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं और उन्हें इलाज की जरूरत है।
सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार द्वारा जीतन मांझी को लेकर दिए बयान पर कहा, ”मुझे लगता है कि नीतीश कुमार किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। मै उनको 40 साल से जानता हूं। लेकिन कभी मैने उनका ये रौद्र रूप नहीं देखा। इस तरह से गुस्से में नहीं देखा। महिलाओं के बारे में जो टिप्पणी किया उन्होंने और फिर जो जीतन मांझी जी के बारे में कहा, ये उनकी स्वभाव में नहीं है। ऐसी-ऐसी बातें बोल रहे हैं और तुम-ताम जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।”
#WATCH | On Bihar CM Nitish Kumar's statement, BJP leader Sushil Kumar Modi says, "I think Nitish Kumar is suffering from a serious disease. I have known for the past 40 years…I have never seen him this angry. The statement he has made does not suit his nature…" (10.11) pic.twitter.com/CdLmU0aTRP
— ANI (@ANI) November 11, 2023
---विज्ञापन---
उन्होंने आगे कहा, ”एक तो दलित समाज से आने वाले व्यक्ति ( जीतन मांझी) हैं, जो उनसे (नीतीश कुमार) उम्र में 7 साल बड़े हैं और राजनीति में भी उनसे सीनियर हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं। उनको नीतीश कुमार तुम ताम शब्द का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसी भाषा का उपयोग तो कोई अपनी विरोधी के बारे में भी नहीं करता है। इसलिए मुझे लगता है कि नीतीश कुमार किसी गंभीर मानसिक बीमारी से ग्रसित हैं और उन्हें इलाज की जरूरत है।
ये भी पढ़ेंः दिवाली और छठ पूजा महापर्व की सुरक्षा को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट, विभिन्न जिलों में तैनात होंगे 13 हजार पुलिसकर्मी
क्या है मामला?
दरअसल, नीतीश कुमार ने हाल ही में विधानसभा में जीतन मांझी के खिलाफ तल्ख टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि मेरी मूर्खता थी कि तुम जैसे लोगों को मुख्यमंत्री बना दिया है। इसी बयान को लेकर बीजेपी से लेकर जीतन राम मांझी तक नीतीश कुमार के बयान का जमकर विरोध कर रहे हैं।
धन्यवाद प्रधानमंत्री @narendramodi जी।
आपके स्नेह और अपनापन ने हमेशा मुझे शक्ति दी है।
दलितों/वंचितों के प्रति आपकी निष्ठा अद्वितीय है,आपका स्नेह मुझपर और समस्त दलितों/वंचितों पर हमेशा बना रहे।@AHindinews @BJP4Bihar pic.twitter.com/yHbXqQvhdq— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) November 11, 2023
पीएम मोदी ने भी नीतीश कुमार के बयान का किया विरोध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महिला शिक्षा और जीतन मांझी पर दिए गए नीतीश कुमार के बयान का विरोध किया है। उन्होंने एक सभा के दौरान कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं का अपमान किया है। साथ ही जीतन मांझी पर दिए बयान पर कहा कि नीतीश कुमार ने दलित नेता का अपमान करने का काम किया है।