Bihar BJP Leaders Conflict: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। बिहार बीजेपी में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और राघवेंद्र प्रताप सिंह एक-दूसरे पर जुबानी हमला बोल रहे हैं। आरा लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के आरके सिंह 2024 में लोकसभा चुनाव हार गए थे। अब आरके सिंह लगातार स्थानीय बीजेपी विधायक और नेताओं के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को कहा कि हमारी पार्टी के लोगों ने ही मुझे हराया। पवन सिंह को भी बीजेपी नेताओं ने ही पैसा देकर चुनाव लड़ने को कहा था।
अब इस मामले पर बीजेपी विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को आरके सिंह पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आरके सिंह कह रहे हैं कि विधायक और पूर्व विधायक ने मुझे हरवाया। उनको नाम बताना चाहिए। उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। चुनाव जीतना-हारना जीवन में लगा रहता है। मैं अपने 12-13 चुनाव लड़ा हूं। इसमें से 7-8 जीता और बाकी हार गया। हारने के बाद मैंने कमियों को दूर किया। अगर आपको लगता है कि आपको किसी ने हराया है उसका नाम बताइए। उन्होंने कहा कि अगर लोग उनको वोट नहीं देते तो लगभग 5 लाख वोट कैसे आते?
ये भी पढ़ेंः ‘BJP से JDU को बचा लेंगे…’, तेजस्वी ने CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत पर क्या कहा?
हम उसके खिलाफ खड़े हो जाएंगे
बता दें कि गुरुवार को एक कार्यक्रम में पूर्व मंत्री आरके सिंह ने कहा पार्टी के कुछ नेताओं ने मिलकर उनको चुनाव हरवाया है। कुछ नेताओं ने पैसे बांटे। हमारे 60 प्रतिशत बूथों पर कोई पोलिंग एजेंट नहीं पहुंचा। अगर 2025 के विधानसभा चुनाव में षडयंत्रकारियों को टिकट मिला तो हम उसके खिलाफ खड़े हो जाएंगे।
एनडीए में भी हो चुका टकराव
बता दें कि इससे पहले एनडीए के नेता भी एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं। जानकारी के अनुसार जेडीयू के कुछ नेता बीजेपी की सीटों पर टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। वे क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुखर है। इस मामले में सीएम नीतीश नेताओं को समझा चुके हैं, इसके बावजूद बयानबाजी रूकने का नाम नहीं ले रही है। जो कुछ भी हो बिहार की यह सियासी लड़ाई इस बार काफी रोचक होने वाली है।
ये भी पढ़ेंः नीतीश के बेटे पर राजनीति में आने का बढ़ा दबाव, जेडीयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर, उठी ये मांग