पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर 29 मई को बिहार आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा बहुत ही खास होगा। इस दो दिवसीय दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। सबसे खास बात यह है कि पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को पटना पहुंच रहे हैं और उनका यह दौरा दो दिवसीय है। इस दौरे के दौरान बिहार को 50 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स की पीएम मोदी सौगात देंगे।
पटना एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम
29 मई को प्रधानमंत्री पटना पहुंचकर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद 30 मई को प्रधानमंत्री विक्रमगंज जाएंगे। पटना एयरपोर्ट से बेली रोड होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यालय आएंगे। बिहार सरकार ने टर्मिनल भवन के निर्माण के लिए 116 एकड़ भूमि आवंटित की है और इस महीने के आखिर में निर्माण कार्य शुरू होगा।
50 हजार करोड़ की 16 योजनाओं की सौगात
पीएम मोदी इस दो दिवसीय दौरे के दौरान बिहार में लगभग पचास हजार करोड़ की 16 योजनाओं की सौगात देंगे। पटना और विक्रमगंज से प्रधानमंत्री रेलवे, सड़क, बिजली की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री 36 हजार 915 करोड़ की 4 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। 9 योजनाएं, जिसकी लागत 12 हजार 952 करोड़ है, उसकी नींव रखेंगे। जबकि 3 प्रोजेक्ट्स की लागत 853 करोड़ की है, उसे राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।
प्रशासन और पार्टी की कैसी है तैयारी?
प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर प्रशासन और पार्टी की तरफ से पूरी तैयारी की जा रही है। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में रोड शो किया था। हालांकि उस रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ थे। अभी तक मुख्यमंत्री के रोड शो में साथ होने की जानकारी साफ नहीं हुई है। आपको बता दें, इस पहले पहलगाम हमले के बाद नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी से पाकिस्तान को सबक सिखाने का ऐलान किया था। भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के 22 दिन बाद पाकिस्तान से बदला लिया था। बिहार आकर एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताएंगे। पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
ये भी पढ़ें- Bihar के गोपालगंज में शादी के मंडप से दूल्हे का अपहरण, पुलिस जांच में जुटी