---विज्ञापन---

बिहार

50 किमी की स्पीड से चलेंगी हवाएं, गिरेंगे ओले, बिहार के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

बिहार में एक बार फिर से गर्मी से राहत मिलने वाली है, क्योंकि मौसम विभाग ने राज्य में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। राज्य में इन दिनों चिलचिलाती धूप निकल रही है, जिसकी वजह से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है।

Author Published By : Shabnaz Updated: Apr 6, 2025 07:02
Bihar Weather Latest Update

बिहार के लोग एक बार फिर से बिगड़े मौसम को झेलने के लिए तैयार हो जाएं, क्योंकि आने वाले 3 से 4 दिनों में राज्य में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। मौसम विभाग ने कल से लेकर अगले 4 दिनों तक मौसम का का अपडेट दिया है, जिसमें बताया गया कि कई जिलों में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है। 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक बिहार के ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहेंगे, जिसको देखते हुए IMD ने यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बारिश, ओले और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। जानिए किन जिलों में मौसम करवट लेने वाला है?

आज कैसा रहेगा मौसम?

बिहार में आज ज्यादातर जिलों में मौसम साफ ही बना रहेगा। कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम रफ्तार से पछुआ हवाएं भी चलने की संभावना है। बीते कुछ दिनों से अधिकतर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। 6 अप्रैल को भी अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। आज शाम के बाद से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘किसी को आपत्ति है तो वह कोर्ट जा सकता है’, चिराग पासवान ने क्यों कही ये बात? RJD पर भी साधा निशाना

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में 7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बारिश के साथ मेघगर्जन, वज्रपात और आंधी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना है। 7-11 अप्रैल 2025 के दौरान बिहार के मौसम में बदलाव होने की वजह से प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने जिन जिलों में ओलावृष्टि और बारिश की संभावना जताई है, उनमें किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया, दरभंगा एवं मधुबनी जिलों का नाम शामिल है।

मौसम विभाग ने इस मौसम को देखते हुए किसानों के लिए सलाह भी जारी की है। वज्रपात से जान-मान और पशु-हानि होने की संभावना है। वहीं, आंधी, वज्रपात या ओलावृष्टि से खड़ी फसलों को नुकसान होगा। ऐसे में किसानों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें: एक ही छत के नीचे पढ़ाई, बाजार और आराम, पटना में बन रहा बिहार के युवाओं का नया सेंटर

First published on: Apr 06, 2025 07:02 AM

संबंधित खबरें