---विज्ञापन---

बिहार

1857 सड़कें और 900 पुल बने, नाबार्ड संग मिलकर नीतीश सरकार ने बिहार में रूरल ट्रांसपोर्ट को दी नई रफ्तार

Bihar Rural Transport: बिहार में नीतीश कुमार के राज में ग्रामीण सड़कों का जाल बिछ चुका है। ग्रामीण कार्य विभाग ने रिपोर्ट कार्ड जारी करके निर्माण कार्यों की ताजा स्थिति बताई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Aug 12, 2025 20:41
Nitish Kumar
बिहार सीएम नीतीश कुमार (फोटो सोर्स-X)

Bihar News: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की सहायता से बिहार में ग्रामीण सड़कों का जाल बुनने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। राज्य में बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़कों के निर्माण से बिहार के गांवों से शहरों की दूरी लगातार कम होती जा रही है, वहीं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को यह सड़कें नई गति दे रही हैं। ग्रामीण कार्य विभाग ने विभिन्न जिलों के लिए स्वीकृत सड़कों के निर्माण की जिलावार प्रगति रिपोर्ट जारी की है।

रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2023 में कुल 2024 ग्रामीण सड़कों के निर्माण को प्रशासन ने स्वीकृति प्रदान की थी, जिनमें से 1857 सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। नाबार्ड के सहयोग से निर्मित इन सड़कों की कुल लंबाई 4822 किलोमीटर से अधिक है। इन ग्रामीण सड़कों के साथ-साथ कुल 1234 पुलों के निर्माण का लक्ष्य भी नाबार्ड के सहयोग से बनने वाली सड़कों के साथ निर्धारित किया गया था, जिसमें से कुल 900 पुलों के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bihar: 36 हजार किमी से भी अधिक ग्रामीण सड़कों की मरम्मत पूरी, मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

नालंदा समेत इन जिलों का प्रदर्शन शानदार

ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, ग्रामीण सड़कों के निर्माण में नालंदा जिला सबसे आगे है, जहां के लिए स्वीकृत कुल 214 सड़कों में से 199 सड़कों का निर्माण पूरा किया जा चुका है। नालंदा में 370.712 किलोमीटर से भी अधिक सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि लक्ष्य 396.194 किलोमीटर सड़क के निर्माण का तय किया गया था, जिसमें से कुछ ही किलोमीटर का निर्माण बाकी है।

---विज्ञापन---

नालंदा में 67 पुलों का निर्माण किया जाना था, जिसमें से 59 पुल बनकर तैयार हो चुके हैं। गया जी में स्वीकृत 129 सड़कों में से 120 सड़कों का निर्माण हो चुका है। गयाजी में कुल 395.245 किलोमीटर लंबाई की सड़कें बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था और अबतक 365.782 किलोमीटर सड़क का निर्माण पूरा कर लिया गया है। निर्माणाधीन 57 पुलों में से 46 पुलों का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है।

यह भी पढ़ें: बुलेटप्रूफ कांच में सुरक्षित भगवान बुद्ध की अस्थियां, श्रद्धालुओं के लिए बना विशेष प्रदक्षिणापथ

यह है अन्य जिलों की ताजा स्थिति

वहीं, राजधानी पटना के लिए कुल 166 ग्रामीण सड़कें स्वीकृति की गई थीं, जिनमें से 157 सड़कों का निर्माण किया जा चुका है। पटना में कुल 360 किलोमीटर से अधिक ग्रामीण सड़कों के निर्माण का लक्ष्य था और 329.708 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा चुका है। पटना के ग्रामीण इलाकों में निर्माणाधीन कुल 54 पुलों में 46 पुल बनकर तैयार हो चुके हैं।

औरंगाबाद में कुल 244.856 किलोमीटर, दरभंगा में 235.740 किलोमीटर, पूर्वी चंपारण में 230.772 किलोमीटर, मुंगेर में 202.814 किलोमीटर, रोहतास में 176.462 किलोमीटर, जहानाबाद में 169.606 किलोमीटर, सीतामढ़ी में 151.346 किलोमीटर, मुजफ्फरपुर में 139.682 किलोमीटर सड़कों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। जमुई, मधुबनी, समस्तीपुर, गोपालगंज, किशनगंज और नवादा में भी ग्रामीण सड़कों के निर्माण का काम लगभग पूर्ण हो चुका है।

First published on: Aug 12, 2025 08:36 PM

संबंधित खबरें