बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के बाद उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है। उन्होंने चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर एक पोस्ट कर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंले लिखा,’ नई मतदाता सूची के मुताबिक बिहार के दीघा विधानसभा के एक ही मकान, मकान नंबर 107 में तिवारी, सिन्हा, अंसारी, पास्वान, मुस्तफ़ा, यादव सब एक साथ रह रहे हैं कैसे?
डॉग बाबू , सोनालिका ट्रैक्टर, देवी-देवताओं के नाम पर बने वोटर कार्ड
उन्होंने आगे लिखा,’ बिहार में डॉग बाबू , सोनालिका ट्रैक्टर, देवी-देवताओं के नामों पर भी वोटर आई-कार्ड बने हैं .. ऐसे में भाजपा व् सत्ताधारी गठबंधन को फायदा पहुंचाने के लिए हड़बड़ी में संपन्न ये पूरी प्रक्रिया सवालों व् संदेहों के घेरों में है और न्यायालय के द्वारा इस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग पर विधि-सम्मत कार्रवाई किए जाने की जरूरत है।’
ये भी पढ़ें: क्या है EPIC नंबर और तेजस्वी यादव के पास 2 कहां से आए? चुनाव आयोग ने शुरू की जांच
सत्ताधारी खेमा चुनाव आयोग का पक्षधर
उन्होंने आगे लिखा, ‘हैरान करने वाली बात तो ये है कि इतनी गड़बड़ियों के बाद भी चुनाव आयोग बिहार में निष्पक्ष चुनाव कराने का दावा कर रहा है। पूरा सत्ताधारी खेमा चुनाव आयोग का पक्षधर बन इस गड़बड़ी भरी प्रक्रिया को सही साबित कर रहा है और प्रक्रिया में हुई गड़बड़ियों को स्वीकारने की बजाए बड़ी बेशर्मी से आरोप विपक्ष पर लगा रहा है, मानो मतदाता पहचान पत्र विपक्ष बनाता हो…!!
वोट लिस्ट को लेकर छिड़ा है विवाद
बिहार में चुनाव आयोग के वोटर लिसट जारी करने के बाद से विवाद छिड़ा हुआ है। तेजस्वी यादव लगातार चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। चुनाव आयोग ने तेजस्वी के नाम पर दो वोटर लिस्ट होने की बात कही है और उन्हें नोटिस भेजा है। अब लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की बात कही है। उनका कहना है कि एक ही मकान नंबर पर अलग-अलग जाति और धर्म के लोगों के नाम हैं।
ये भी पढ़ें: ‘वोटर लिस्ट में नहीं है नाम’, तेजस्वी यादव का बड़ा दावा, पूछा सवाल- कैसे लड़ेंगे चुनाव