Prashant Kishor on Kanhaiya Kumar: बीते दिन देशभर में बंद का ऐलान किया गया। इसका असर बिहार में बड़े पैमाने पर देखने को मिला। दरअसल, बिहार में अभी चुनावी माहौल बना हुआ है। इसी बीच राज्य में वोटर लिस्ट अमेंडमेंट का मुद्दा गर्माया हुआ है, जिसके खिलाफ बीते दिन इंडिया महागठबंधन ने प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में राहुल गांधी के अलावा कई बड़े नेता शामिल हुए। कन्हैया कुमार का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उनको सुरक्षाकर्मियों ने ट्रक पर चढ़ने नहीं दिया। इस पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का बयान सामने आया है।
महागठबंधन का विरोध प्रदर्शन
पटना में इंडिया गठबंधन के विरोध प्रदर्शन में राहुल गांधी भी शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान जनता को संबोधित किया। इस रैली में तेजस्वी यादव के अलावा NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने भी हिस्सा लिया। प्रदर्शन में भारी के भीड़ के बीच कन्हैया कुमार वहां पर मौजूद ट्रक में चढ़ने की कोशिश करते दिख रहे हैं। हालांकि, उस पर मौजूद कर्मियों ने कन्हैया कुमार को ट्रक में चढ़ने नहीं दिया। वीडियो में उनको नीचे उतरते देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें: ‘केवल सेल्फी खिंचवाने आए थे तेजस्वी-राहुल’, आंदोलन के बाद चुनाव आयोग ऑफिस नहीं पहुंचने पर BJP ने कसा तंज
#WATCH | Sitamarhi, Bihar: Prashant Kishor, the founder of Jan Suraaj Party, says, “…Kanhaiya Kumar is one of the most influential leaders of the Congress party in Bihar…This proves what we have been saying, that the RJD leadership is so scared of people like Kanhaiya Kumar… https://t.co/hAxa0diKOG pic.twitter.com/nGQZMCp3sU
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 10, 2025
प्रशांत किशोर ने क्या कहा?
इस वीडियो पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कन्हैया कुमार को बिहार में कांग्रेस पार्टी के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक बताया। प्रशांत किशोर ने कहा कि ‘भले ही कन्हैया कुमार कांग्रेस में हैं, लेकिन मेरा ये मानना है कि वह बिहार के सभी कांग्रेस नेताओं में सबसे प्रभावशाली नेता हैं।
उन्होंने आगे कहा कि ‘उनमें कुछ करने की प्रतिभा है और राजद नेतृत्व कन्हैया कुमार जैसे लोगों से डरता है। वह सोचते हैं कि अगर कोई नया शख्स आएगा, तो उनके नेतृत्व को चुनौती दे सकता है।’ प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में कांग्रेस वही करती है, जो राजद नेतृत्व कहता है।’
ये भी पढ़ें: ‘SIR का विरोध करने वाले घुसपैठियों और आतंकियों के समर्थक…’, बीजेपी का विपक्ष पर बड़ा हमला