Bihar Anganwadi Workers Protest: बिहार में विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरु होने से पहले ही हंगामा मच गया है। विधान मंडल का घेराव करने पहुंचीं बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सहायिका-सेविकाओं को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस भीड़ को भगाने के लिए वाटर कैनन से पानी की बौछार करते भी नजर आई। सामने आए वीडियो में पुलिस वाले आंगनबाड़ी सेविकाओं को जबरन सड़क पर घसीटते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस के बर्बर व्यवहार के बाद आंगनबाड़ी कर्मियों का आक्रोश और बढ़ता दिखाई दे रहा है।
प्रदर्शन के बीच एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हुई बेहोश
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, विरोध प्रदर्शन के बीच एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बेहोश हो गई लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने पानी की बौछारों का इस्तेमाल बंद नहीं किया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए अपनी सख्त कार्रवाई को जारी रखा।
#WATCH | Patna: An Anganwadi worker faints as they protest outside Bihar Vidhan Sabha over their demands; police continue to use water cannons to disperse them. pic.twitter.com/lrLd6QWpZY
— ANI (@ANI) November 7, 2023
---विज्ञापन---
#Bihar: आंगनबाड़ी सेविकाओं पर @BiharPoliceCGRC ने किया लाठी चार्ज#AnganwadiWorkersProtest pic.twitter.com/eJH3or7mIz
— sumit kumar (@eyeamsumit) November 7, 2023
आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर राजद सांसद मनोज झा का बयान
पटना में बिहार सरकार के खिलाफ आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर राजद सांसद मनोज झा का कहना है, ”लोकतंत्र में हर किसी को सरकार के सामने अपनी मांग रखने का अधिकार है और सरकार को उनकी मांगों पर ध्यान भी देना चाहिए। वर्तमान बिहार सरकार लोगों की मांगों को गंभीरता से लिया जाता है और उस पर चर्चा की जाती है।”
ये भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा में जाति जनगणना पर हंगामा; BJP विधायकों ने मांगा नीतीश का इस्तीफा, अब आगे क्या?
#WATCH | On Anganwadi workers protest against Bihar Govt in Patna, RJD MP Manoj Jha says "In a democracy, everyone has the right to keep their demands in front of the government and the government should also pay attention to their demands…The current Bihar govt takes the… https://t.co/uyTPrxJ7ID pic.twitter.com/02aJliWZ0E
— ANI (@ANI) November 7, 2023
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की क्या है मांग?
विरोध प्रदर्शन कर रहे आंगनबाड़ी कर्मियों का कहना है कि बिहार सरकार जब तक हमारी मांगे नहीं मानती है तब तक हम धरना देते रहेंगे। आंगनबाड़ी सेविकाएं बिहार सरकार से अपनी मानदेय बढ़ाने और सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग कई दिनों से कर रहे हैं। कर्मियों ने कहा है कि सरकार से हमारी पांच मांग है, जिसमें सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने और मानदेय बढ़ाना प्रमुख है। उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी हमे ग्रेच्युटी का लाभ देने और सरकारी कर्मी का दर्जा देने का निर्देश दिया है। लेकिन बिहार सरकार इसका लाभ नहीं दे रही है।