Bihar Illegal liquor News: बिहार की राजधानी पटना के पालीगंज इलाके में होली के मद्देनजर अवैध शराब कारोबारियों के ऊपर छापा मारने पहुंची पुलिस को हमले का शिकार होना पड़ा। पुलिस जब पालीगंज के रानी तालाब थाना क्षेत्र में छापेमारी करने पहुंची तो अवैध शराब से जुड़े धंधेबाजों ने न केवल टीम पर हमला कर दिया बल्कि पुलिस टीम के कई जवानों की पिटाई भी कर दी।
दो वाहन क्षतिग्रस्त, 11 पुलिसकर्मी घायल
इस मामले में रानी तालाब एसएचओ प्रमोद कुमार ने बताया कि, ‘होली का त्योहार शांतिपूर्वक मनाने के लिए पुलिस अवैध शराब के निर्माण को रोकने के लिए छापेमारी कर रही है। जब पुलिस राघोपुर में छापेमारी कर रही थी, तो अवैध शराब के कारोबारियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए जबकि 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’ उन्होंने बताया कि इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
#WATCH | Paliganj, Bihar: Rani Talab SHO Pramod Kumar says, “To celebrate the Holi festival peacefully, the police are conducting raids to stop the manufacture of illegal liquor. When the police were conducting raids in Raghopur, the illegal liquor traders attacked the police… pic.twitter.com/hz9ChWnje4
— ANI (@ANI) March 8, 2025
---विज्ञापन---
पुलिसकर्मी घायल, वाहनों को भी किया क्षतिग्रस्त
जानकारी के मुताबिक, हमले में दो दारोगा बुरी तरह से घायल हो गए हैं और कई अन्य जवानों को भी चोटें आई हैं। शराब माफियाओं ने पुलिस के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस के मुताबिक, शनिवार की सुबह नौ बजे के करीब पुलिस को सूचना मिली थी कि होली के मौके पर शराब से जुड़े धंधेबाजों ने इस इलाके में शराब की एक बड़ी खेप मंगाई है। इसके बाद पुलिस पालीगंज थाना क्षेत्र के राघोपुर मुसहरी गांव में छापा मारने पहुंची।
जान बचाकर भागी पुलिस
पुलिस के छापा मारने के बाद अचानक शराब कारोबारियों और उनके गुर्गों ने पुलिस के ऊपर पत्थरों से हमला करना शुरू कर दिया। इस हमले में पुलिस के दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और दो दरोगा समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि अपनी जान बचाने के लिए पुलिस टीम को वहां से भागना पडा। हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के थाना क्षेत्र की पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने बताया कि इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है।