---विज्ञापन---

बिहार

बिहार कैबिनेट बैठक में 49 एजेंडों पर लगी मुहर, महिलाओं से लेकर खिलाड़ियों तक को मिली सौगात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इस बैठक में 49 एजेंडों पर सहमति बनी है। पढ़ें सौरव कुमार की रिपोर्ट...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Sep 2, 2025 13:03
bihar CM nitish kumar Mahila Rojgar Yojana
सीएम नीतीश कुमार करेंगे महिला रोजगार योजना की शुरुआत।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लेते हुए 49 एजेंडों पर सहमति बनी है। जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और आर्थिक विकास से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा हुई और कई योजनाओं को मंजूरी दी गई, जिनका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा।

बैठक में लिए गए बड़े फैसले

इस बैठक में सबसे बड़ा फैसला महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने से जुड़ा है। ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये की पहली किस्त दी जाएगी। रोजगार शुरू होने के 6 महीने बाद आकलन कर दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता देने का प्रावधान भी किया गया है।

---विज्ञापन---

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर किशनगंज, कटिहार, रोहतास, शिवहर, लखीसराय, अरवल और शेखपुरा में नए चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल खोलने को मंजूरी मिली। अनुसूचित जाति-जनजाति आवासीय विद्यालयों में 1800 पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गई।

पथ निर्माण विभाग के कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

वहीं, पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजना के लिए 241 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। भवन निर्माण विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग तथा तकनीकी शिक्षा विभाग की कई योजनाओं को भी मंजूरी मिली। पंचायती राज विभाग ने ग्राम कचहरी सचिव का मानदेय 6,000 रुपये से बढ़ाकर 9,000 रुपये किया, जबकि तकनीकी सहायक और लेखपाल (IT Assistant) के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई।

---विज्ञापन---

हाई कोर्ट और आतंकवादी निरोधक दस्ता (ATS) में नए पद सृजित किए गए तथा एटीएस को 30% जोखिम भत्ता देने की स्वीकृति दी गई। कैबिनेट ने बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति नियमावली 2025 को भी मंजूरी दी। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेजों में इंटर्न कर रहे छात्रों की छात्रवृत्ति राशि बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

ये भी पढ़ें- Bihar: राहुल गांधी के ‘Hydrogen Bomb’ बयान से मचा बवाल, BJP-RJD के बीच छिड़ी बहस

First published on: Sep 02, 2025 12:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.