---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में शपथ ग्रहण के बाद क्या बोले मंत्री? जातिगत समीकरण पर दिया बड़ा बयान

Bihar Cabinet Expansion : बिहार में नीतीश कुमार कैबिनेट का विस्तार हो गया। बीजेपी कोटे से 7 नेता मंत्री बनाए गए। शपथ ग्रहण करने के बाद मंत्रियों ने जातिगत समीकरण को लेकर बड़ा बयान दिया। कुछ ने जातीय समीकरण की बात को स्वीकार दिया तो कुछ ने इसे नकार दिया।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Feb 26, 2025 18:48
bihar Cabinet Expansion
bihar Cabinet Expansion

Bihar Cabinet Expansion (सौरभ कुमार, पटना) : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। बीजेपी कोटे से सात विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इनमें एक को छोड़कर सभी मंत्रिमंडल के नए चेहरे हैं। खास बात यह है कि सातों मंत्रियों के चयन में जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा गया है। जब News24 इन मंत्रियों से बात की तो कुछ ने स्वीकार किया कि जातीय समीकरण जरूरी है तो कुछ ने कहा कि बीजेपी में कार्यकर्ता को मौका दिया जाता है, जाति के आधार पर नहीं।

राजस्व मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि सभी नेता कार्यकर्ता से यहां तक पहुंचे हैं। सभी काम करने वाले चेहरे हैं। बीजेपी कोटे से मंत्री बनने वाले मोतीलाल प्रसाद का कहना है कि सभी मंत्री बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, इन्हें जातीय समीकरण की नजर से नहीं देखा जाना चाहिए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Bihar Cabinet Expansion: बिहार में चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का हुआ विस्तार, BJP कोटे से इन मंत्रियों ने ली शपथ, देखें Video

विजय कुमार मंडल ने जातीगत समीकरण को स्वीकारा

अररिया के सिकटा से विधायक विजय कुमार मंडल पहली बार मंत्री बने हैं। उन्होंने जातीय समीकरण की बात को सहज से स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि राजनीति में जातीय समीकरण जरूरी होता है। मंत्री बने डॉ. संजय सरावगी ने कहा कि जातीय समीकरण नहीं, पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को मौका मिला है।

---विज्ञापन---

कृष्ण कुमार मंटू बोले- पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं को मिला मौका

हाल ही में पटना में कुर्मी चेतना रैली करने वाले अमनौर से बीजेपी विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि उन्हें जातीय आधार पर मौका नहीं मिला है, बल्कि वे पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कुर्मी चेतना रैली के सवाल पर कहा कि वह एक सामाजिक संघटन के बैनर तले किया था। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिम चम्पारण से सांसद डॉ. संजय जायसवाल का कहना है कि पार्टी ने अनुभव और वरीयता के आधार पर इन सात मंत्रियों को मौका दिया है।

यह भी पढ़ें : Bihar Cabinet Expansion: डिप्टी सीएम समेत बीजेपी के मंत्रियों के कतरे जाएंगे पर! नए Ministers ऐसे होंगे एडजस्ट

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Feb 26, 2025 06:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें