Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

Bihar News: बिहार में कोरोना अलर्ट, एयरपोर्ट पर यात्रियों की रैंडम लिए जा रहे सैंपल 

सादत अनवर, गया: बिहार में Covid 19 को लेकर सरकार अलर्ट पर है। यहां एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की रैंडम जांच की जा रही है। सोमवार देर रात गया  जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम एयरपोर्ट और गया रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच का जायजा लेने पहुंचे। ब्यौरा लिया जाए  इस दौरान पदाधिकारी ने […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 27, 2022 20:31
Share :
जायजा लेते जिला पदाधिकारी

सादत अनवर, गया: बिहार में Covid 19 को लेकर सरकार अलर्ट पर है। यहां एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की रैंडम जांच की जा रही है। सोमवार देर रात गया  जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम एयरपोर्ट और गया रेलवे स्टेशन पर कोरोना जांच का जायजा लेने पहुंचे।

ब्यौरा लिया जाए 

इस दौरान पदाधिकारी ने अधिकारियों को इंटरनेशनल फ्लाइट के साथ-साथ डॉमेस्टिक फ्लाइट के यात्रियों के सैंपल जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने सैंपल जांच और यात्रियों का नाम, पता मोबाइल नंबर समेत ब्यौरा ठीक से लिखने के निर्देश दिए। जिससे जरूरत पड़ने पर पॉजीटिव केस को आसानी से ट्रेस किया जा सके।

सीनियर सिटीजन पर विशेष ध्यान

जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन तथा डीपीएम स्वास्थ्य को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट तथा रेलवे स्टेशन पर हर हाल में सही तरीके से सैंपल जांच हो यह सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि एयरपोर्ट तथा रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करें। जांच कर रहे स्वास्थ्य विभाग की टीम को उन्होंने कहा कि ओल्ड एज ग्रुप वाले यात्रियों को विशेष रूप से सैंपल जांच करें।

600 सैंपल का टारगेट 

इसके उपरांत जिला पदाधिकारी ने गया रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे सैंपल जांच का जायजा लिया प्लेटफार्म संख्या एक के समीप लगाए गए सैंपल जांच काउंटर में उपस्थित चिकित्सकों से आज कितने सैंपल जांच किए गए हैं उसकी जानकारी ली बताया गया कि रैपिड एंटीजन द्वारा 319 तथा rt-pcr द्वारा 75 जांच किए गए हैं। गया रेलवे स्टेशन पर 3 पारियों में सैंपल जांच की जा रही है। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 600 सैंपल जांच का टारगेट बांधते हुए अधिक से अधिक जांच करावे।

First published on: Dec 27, 2022 08:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें