---विज्ञापन---

बिहार में दुर्गापूजा के लिए बढ़ाई सुरक्षा, 10000 से ज्यादा पुलिसकर्मी किए जाएंगे तैनात

Bihar News: दुर्गा पूजा के लिए बिहार में सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर दिए गए हैं। इसको लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने पूरी तैयारी कर ली है। दुर्गा पूजा के वक्त पर किसी भी पुलिसकर्मी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। दुर्गा पूजा के लिए और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी।

Edited By : Shabnaz | Updated: Oct 4, 2024 20:01
Share :
Bihar News

Bihar News: अक्टूबर में दुर्गा पूजा है, जिसको देखते हुए बिहार में सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया गया है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने दुर्गा पूजा और मेले को देखते हुए सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। इस दौरान किसी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। मेले के दौरान पूरे राज्य में 10000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। वहीं, पटना में 6 डीएसपी, 80 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर सहित 2200 से ज्यादा जवानों की तैनाती की जाएगी।

शर्तों के साथ निलाकाला जाएगा जुलूस

हर साल की तरह इस साल भी जुलूस निकालने के लिए परमिशन के साथ कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। इसके अलावा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान असमाजिक तथा अराजक तत्वों पर भी सतत निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा को देखते हुए 24 घंटे पेट्रोलिंग की जा रही है। साथ ही भारत-नेपाल सीमा और पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Durga Puja 2024: देश के इन 5 शहरों में लगता है दुर्गा पूजा का भव्य पंडाल, जानें एंट्री से लेकर सब कुछ

10 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती

---विज्ञापन---

सुरक्षा में किसी तरह की कोई कमी ना रहे इसके लिए कुछ पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में भी रखा जाएगा। इसके अलावा लगभग 10000 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। जिसमें सिर्फ पटना में डीएसपी रैंक के 6, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर रैंक के 80 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा करीब 2200 होमगार्ड, पी टी सी जवानों की तैनाती भी की गई है। आपको बता दें कि दुर्गा पूजा के पिछले कुछ साल का औसत देखें तो 15000 से 16000 प्रतिमाएं स्थापित गई थीं। इस साल भी 16000 प्रतिमाएं स्थापित की जाने की संभावना है।

सोशल मीडिया पर भी रखी जाएगी नजर

पुलिस मुख्यालय के स्तर से भी लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए स्टेट पुलिस कमांड सेंटर भी बनाया जाएगा, ये 24 घंटे काम करेगा। सोशल मीडिया पर हो रही तमाम गतिविधियों पर भी पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेन्टर एवं जिलों के सोशल मीडिया सेल नजर रखेंगी। किसी भी परिस्थिति में सोशल मीडिया पर असामाजिक तथा अराजक सामग्री या टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान बिहार पुलिस महिलाओं के लिए डायल 112 के माध्यम से 24X7 सुरक्षित सफर सुविधा उपलब्ध कराएगी।

ये भी पढ़ें: Durga puja 2024: 8 या 9 अक्टूबर, दुर्गा पूजा कब से शुरू? जानें बिल्व निमंत्रण, कल्परंभ और सिंदूर खेला की सही तिथि

HISTORY

Written By

Shabnaz

First published on: Oct 04, 2024 08:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें