---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में भीषण अग्निकांड, दलित बस्ती में आग से 5 लोगों की मौत, 15 लापता

बिहार केे मुजफ्फरपुर में बुधवार दोपहर को भीषण अग्निकांड हो गया। यहां स्थित एक दलित बस्ती में आग लग गई। फिलहाल मौके पर फायर टेंडर मौजूद है। फिलहाल बचाव और राहत कार्य जारी है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 16, 2025 14:19
Bihar Muzaffarpur fire incident
Bihar Muzaffarpur fire incident

बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर सनी पंचायत में स्थित एक दलित बस्ती में 50 से अधिक घरों में आग लग गई। हादसे में 4 बच्चों समेत 5 लोगों की झुलसकर मौत हो गई है। वहीं 15 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। फिलहाल मौके पर कई फायर टेंडर आग बुझाने में जुटी है। वहीं पुलिस के साथ स्थानीय लोग भी बचाव और राहत कार्य में जुटे हैं।

इस अग्निकांड को लेकर डीएम सुब्रत कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। डीएम ने बयान देकर बताया कि गोलक पासवान के घर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तेज हवा के कारण आग जल्दी से पूरी बस्ती में फैल गई। आग की लपटें ज्यादा तेज थी। जिस कारण बच्चे डर गए और बाहर नहीं निकल पाए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः बिहार में चुनाव से पहले NDA को बड़ा झटका, मुकेश सहनी ने थामा INDIA का दामन

दर्जनों घर जलकर राख

डीएम ने कहा कि इस अग्निकांड के कारण 4 बच्चों और एक युवक की मौत हुई है। मौके पर एसडीएम को भेजा गया है। मृतकों के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार इस अग्निकांड के कारण राजू पासवान नामक युवक के 3 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। बच्चों की उम्र 12 साल, 8 साल और 9 साल है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दर्जनों घर जलकर राख हो गए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः बिहार के जेपी गंगा पथ में ‘दरार’ पर मंत्री की क्लीन चिट, बोले-अब हर ब्रिज की निगरानी

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 16, 2025 02:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें