---विज्ञापन---

Bihar: मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के साथ 23 युवाओं ने लिखी सफलता कहानी; BPSC में किया कमाल

Bihar Mukhyamantri Protsahan Yojana: बिहार सरकार की मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के 23 लाभार्थियों ने 69वीं बीपीएससी परीक्षा में कामयाबी हालिस की है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 28, 2024 09:15
Share :
Bihar Mukhyamantri Protsahan Yojana

Bihar Mukhyamantri Protsahan Yojana: बिहार सरकार की मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के साथ अब राज्य के युवा अपनी सफलता की कहानी खुद लिक रहे हैं। हाल ही में इस योजना के साथ 23 लाभार्थियों ने 69वीं बीपीएससी परीक्षा में कामयाबी हालिस की है। दरअसल, बुधवार को घोषित हुए 69वीं बीपीएससी परीक्षा के परिणाम में कुल 470 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। इसमें 23 अभ्यर्थी ऐसे है, जो बिहार की मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लाभार्थी हैं।

टॉप 10 में बनाई जगह

69वीं बीपीएससी परीक्षा में योजना के साथ सफलता हासिल करने वाले 23 अभ्यर्थियों में से 2 अभ्यर्थियों ने तो टॉप 10 में भी जगह बनाई है। टॉप 10 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के क्रांति कुमारी और नीरज कुमार है। 23 अभ्यर्थियों में से 14 अभ्यर्थी राजस्व सेवा, 2 जिला नियोजन पदाधिकारी, 3 श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, 1 प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी और 1 आपूर्ति निरीक्षक के पद के लिए सिलेक्ट हुए है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बिहार में लाखों से ज्यादा गरीब परिवारों को जल्द मिलेगा आशियाना, नीतीश सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी

क्या है मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना?

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत चुने गए अभ्यर्थियों को राज्य सरकार द्वारा 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इन पैसों से अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिहार के अत्यंत पिछड़े वर्ग के युवा अभ्यर्थियों को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए वित्तीय सहायता देना है। पहले मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का लाभ सिर्फ संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के प्रिलिम्स एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों को दिया जाता था। लेकिन अब इस योजना का विस्तार किया गया और साल 2024 से बाकी के महत्वपूर्ण परीक्षाओं को भी इसमें शामिल किया गया है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Nov 28, 2024 08:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें