---विज्ञापन---

बिहार के फरार IPS आदित्य कुमार का कोर्ट में सरेंडर

IPS Officer Surrendered: सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिलने के बाद फरार चल रहे आदित्य कुमार ने आज पटना सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।

Edited By : Swati Pandey | Updated: Dec 5, 2023 18:26
Share :

नीरज त्रिपाठी (पटना) 

IPS Officer Surrendered: पटना सिविल कोर्ट में आईपीएस आदित्य कुमार ने देर शाम सिरेंडर कर दिया है दरअसल आईपीएस आदित्य कुमार पर आरोप था कि पटना उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस के नाम पर बिहार डीजीपी से पैरवी की थी। आईपीएस आदित्य कुमार पर फर्जीवाड़ा के जरिए शराब कांड को खत्म करने के मामले मे 15 अक्टूबर 2022 को मामला दर्ज किया था। इस घटना के बाद पुलिस मुख्यालय ने आईपीएस को निलंबित कर दिया गया था। दरअसल सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिलने के बाद फरार चल रहे आदित्य कुमार ने पटना सिविल कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।

---विज्ञापन---

दो हफ्ते में सरेंडर करने का दिया था आदेश

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना सिविल कोर्ट के अधिवक्ता ऋषिकेश नारायण सिन्हा ने बताया कि फर्जीवाड़े मामले में फरार आईआईएस आदित्य कुमार को उच्चतम न्यायलय ने दो हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश दिया था और आज शाम आदित्य कुमार ने एसीजेएम-1 के कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। इसके बाद आरोपी आईपीएस के वकील ने कोर्ट से जमानत देने की अपील के कागजात दिए इसके बावजूद न्यायालय ने इस मांग को खारिज कर आरोपी आईपीएस आदित्य कुमार को जेल भेज दिया।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री के लिए क्यों उभर रहा रेवंत रेड्डी का नाम? राहुल गांधी के साथ नजदीकियां या तेलंगाना के लिए उठाए कदम

इन धाराओं में किया केस दर्ज

आदित्य कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 467,353, 387, 419, 420, , 468, 120 बी, एवं धारा 66 सी, 66 डी एवं आईटी एक्ट 2000 के तहत किस दर्ज किया गया। गया के तत्कालीन एसएसपी के अलावा इनके सहयोगी गौरव राज, शुभम कुमार तथा राहुल रंजन जायसवाल के साथ अन्य लोगो के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपाधीक्षक भास्कर रंजन के आवेदन पर 15 अक्टूबर 2022 को आईपीएस आदित्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसमें आपराधिक षड्यंत्र के तहत 22 अगस्त 2022 से केस दर्ज होने की तिथि तक सरकारी काम में उलट फेर करने , जालसाजी और ठगी करने का आरोप लगा था।

 

HISTORY

Written By

Swati Pandey

First published on: Dec 05, 2023 06:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें