बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल लोगों को अपनी जनसभा में बुलाने के लिए तरह-तरह का लालच दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की मटन पार्टी के बाद अब जनसुराज की सभा में बिरयानी बांटने का मामला चर्चा में बना हुआ है। बताया जा रहा है कि बुधवार को जनसुराज पार्टी की कटिहार जिले के बहादुरगंज में जनसभा थी। इस दौरान सभा में बिरयानी के पैकेट को लेकर अफरातफरी मच गई। किसी तरह स्थिति को संभाला गया। अब इस कार्यक्रम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
भीड़ जुटाने के लिए ‘बिरयानी पॉलिटिक्स’
बिहार में कटिहार जिले के बहादुगंज में बुधवार को जनसुराज पार्टी की एक सभा आयोजन किया गया था। इस सभा की अगुवाई जनसुराज अभियान के प्रमुख और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर कर रहे थे। सभा में आने वाले लोगों के लिए विशेष तौर बिरयानी का इंतजाम किया गया था। सूत्रों के अनुसार, सभा में अधिक भीड़ जुटाने के उद्देश्य से आयोजकों ने बिरयानी वितरण की योजना बनाई थी। जैसे ही सभा स्थल पर बिरयानी बांटी जाने लगी, वहां मौजूद लोग खाने पर टूट पड़े और स्थिति हाथ से निकल गई। मौके पर अव्यवस्था का माहौल बन गया और कुछ समय के लिए कार्यक्रम बाधित हो गया।
बिहार : किशनगंज में प्रशांत किशोर की सभा में लोगों ने बिरयानी की लूट की
◆ बिरयानी लूटने का वीडियो हुआ SM पर वायरल #PrashantKishor | Prashant Kishor | @PrashantKishor pic.twitter.com/nvEaJqdzGK
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) July 16, 2025
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि बिरयानी पाने को लेकर ने ना किसी ने जगह देखी ना किसी ने ये देखा कि इसमें किसी को चोट तो नहीं आ रही है। बिरयानी की चाहत में लोग तो दीवार पर भी खड़े हो गए। इस घटना का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मंच पर मौजूद प्रशांत किशोर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वे सभा को संबोधित करते रहे, जबकि नीचे मैदान में अफरातफरी मची रही।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री की मटन पार्टी से मचा बवाल, वीडियो वायरल होने पर विपक्ष ने साधा निशाना
चुनावी मौसम में खाने की राजनीति?
बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की मटन पार्टी को लेकर जमकर बवाल हुआ है। सोशल मीडिया पर विपक्षी दलों ने सावन के महीने में मटन पार्टी को लेकर केंद्रीय मंत्री पर जमकर निशाना साधा है।