---विज्ञापन---

नीतीश कुमार के बयानों से आहत जीतन मांझी विधानसभा अध्यक्ष के चैम्बर के बाहर धरने पर बैठे, करने लगे CM को बर्खास्त करने की मांग

Jitan Ram Manjhi demanding dismissal of CM Nitish Kumar: तू-तड़ाक के बयानों से भड़के जीतन मांझी गुरुवार को विधानसभा के अध्यक्ष के चैम्बर के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान बीजेपी और राजद के नेताओं के बीच नोकझोंक भी हुई।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Nov 10, 2023 17:30
Share :
Jitan Ram Manjhi
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की फाइल फोटो

बिहार (सौरभ कुमार): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान से आहत आज पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी विधानसभा अध्यक्ष के चैम्बर के बाहर धरने पर बैठ गए। मांझी के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष के अलावा बीजेपी के कई और विधायक भी धरने पर बैठे दिखाई दिए। सभी की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बर्खास्त करने की थी। इसके साथ ही एक और तस्वीर सदन के बाहर दिखी। जब आरक्षण बिल पास होने की खुशी में राजद विधायक मुकेश रौशन लड्डू का पैकेट लेकर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायकों के पास पहुंच गए। गुस्से में बीजेपी विधायकों ने लड्डू को फेंक दिया फिर दोनों यानी राजद और बीजेपी के विधायक के बीच जमकर नोकझोंक हुई।

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी कल तक नीतीश कुमार को अपना भगवान मानते थे। कई बार मांझी ने मीडिया के सामने कहा है कि नीतीश कुमार ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया लेकिन कल जिस अंदाज में नीतीश कुमार ने यही बात कही उससे मांझी काफी आहत हो गए। आहत होना भी स्वाभाविक है क्योंकि नीतीश की जुबान में तल्खी दिखाई दे रही थी। इसी से आहत मांझी धरने पर बैठ गए और नीतीश कुमार का विरोध करने लगे। पूर्व मुख्यमंत्री का साथ बीजेपी विधायकों ने दिया। सभी ने नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग को लेकर खूब नारेबाजी की।

---विज्ञापन---

लड्डू पर हो गया विवाद

विधानसभा में आरक्षण विधेयक बिल पास होने की खुशी में राजद विधायक मुकेश रौशन लड्डू लेकर बीजेपी विधायकों के पास पहुंच गए। उस वक्त बीजेपी के सभी विधायक विधानसभा के पोर्टिको में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। फिर क्या था बीजेपी के विधायकों ने गुस्से में लड्डू को हवा में उछाल दी। इसके बाद राजद और भाजपा नेताओं में नोक झोंक शुरु हो गई। करीब 15 मिनट तक खूब नोकझोंक हुई फिर मार्सल की उपस्थिति में मामला को शांत कराया गया।

सर्वसम्मति से पास हुआ आरक्षण बिल

आज बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन था। विधान परिषद में भी आरक्षण विधेयक बिल सर्वसम्मति से पास होकर राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेज दिया गया है। पांच दिनों की यह शीतकालीन सत्र के दौरान जमकर हंगामा हुआ।

ये भी पढ़ेंः नीतीश की तू-तड़ाक से भड़के जीतन राम मांझी, बोले- उन्हें विषैला खाना खिलाया जा रहा

सबसे चर्चा में रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे। पहले उन्होंने महिला शिक्षा पर विवादित बयान देकर फंसते नजर आए। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के खिलाफ तीखा हमला बोलकर सुर्खियों में रहे। नीतीश कुमार ने विधानसभा में मांझी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मेरी मूर्खता थी कि मैंने तुम्हें मुख्यमंत्री बनाया।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Nov 10, 2023 05:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें