Patna: सीएम नीतीश कुमार का सदन में सेक्स एजुकेशन को लेकर दिए गए विवादित बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने मीडिया से बातचीत के दौरान नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम को विषैला खाना खिलाया जा रहा है, जिसका कारण है कि कुछ दिनों से पता नहीं क्या-क्या बोल रहे हैं, उनका संस्कार ही गिर गया है।
#WATCH | HAM leader & former Bihar CM Jitan Ram Manjhi in Patna says, "It looks like that as per a conspiracy someone is giving food with some poisonous substance in it to him (Nitish Kumar) to claim his (CM) seat. The result of it was the statement he made about women and the… pic.twitter.com/oApe27z9Y6
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 10, 2023
इस दौरान मांझी ने कहा कि गुस्से में नीतीश जी बोले कि मैं 80 साल का हूं लेकिन, वे 74 साल के हैं। 1980 में मैं विधायक बना और 1985 में वे विधायक बने, उनको तू तड़ाक करके बात नहीं करना चाहिए था।
2 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित
बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है। इस दौरान सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जीतनराम मांझी को लेकर दिए गए नीतीश कुमार के बयान को लेकर हंगामा शुरू हो गया, बाद में सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। इससे पहले नीतीश कुमार के मांझी को लेकर दिए बयान की वजह से मांझी और एनडीए के विधायकों ने स्पीकर के कक्ष के बाहर धरना प्रदर्शन किया और बीजेपी विधायकों ने सीएम के इस्तीफे की मांग की।
सीएम नीतीश पर भड़के मांझी
इसके बाद मीडिया से बात करते हुए मांझी ने कहा कि विधानसभा के अभिरक्षक अध्यक्ष हुआ करते हैं और इस बात का दुख है कि सदन के अध्यक्ष (अवध बिहारी चौधरी) सत्ता पक्ष के पक्ष में अपना सारा निर्णय दे रहे हैं, जो इस संविधान और जनतंत्र के लिए घातक है। मुख्यमंत्री तो दोषी हैं ही लेकिन हमारे अध्यक्ष भी उनसे कम दोषी नहीं हैं।
मूर्खता से मुख्यमंत्री बने
इससे पहले गुरुवार को बिहार विधानसभा में जातिगत सर्वे और आरक्षण का दायरा बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इस बीच सीएम नीतीश ने यह तक कह दिया कि मांझी उनकी मूर्खता से मुख्यमंत्री बने। गौरतलब है कि चर्चा के दौरान मांझी ने कहा था कि हम नहीं मानते कि बिहार की जातिगत जनगणना सही हुई है, अगर आंकड़े ही गलत हैं तो सही लोगों तक उसका लाभ नहीं पहुंचेगा।
यह भी पढ़ें- Bihar में 75% आरक्षण का बिल पास, पर क्या लागू हो पाएगा? राहें कितनी मुश्किल, कौन-सी दिक्कतें आएंगी?
वहीं, इस मामले पर मांझी का बयान भी आया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अगर आपको लगता है कि आपने मुझे मुख्यमंत्री बनाया तो यह आपकी भूल है, जब जदयू विधायकों ने लतियाना शुरू किया था, तो उनके डर से आप कुर्सी छोड़कर भाग गए थे। आप एक दलित पर ही वार कर सकतें है, अगर औकात है तो ललन सिंह के खिलाफ बोलकर दिखाएं, जो आपका ऑपरेशन कर रहें थे।
बता दें कि इन दिनों नीतीश कुमार के एक बयान को लेकर पूरे देश में उनकी आलोचना हो रही है। नीतीश ने मंगलवार को बिहार में जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट पर अपना संबोधन दिया। इसी दौरान उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण और महिलाओं की पढ़ाई को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिस पर विवाद छिड़ गया है। नीतीश ने महिलाओं के बीच सेक्स एजुकेशन को लेकर जो बयान दिया उस पर काफी विवाद हुआ, जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी।