Nitish Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की मीटिंग खत्म हो चुकी है। इस बैठक में 43 एजेंडो पर मुहर लगी है। बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिसमें ‘बिहार युवा आयोग’ के गठन करने की बात कही गई। जानकारी के मुताबिक, नीतीश कैबिनेट की तरफ से इसके गठन पर मोहर लगा दी गई है। इसको लेकर नीतीश कुमार की तरफ से भी आयोग के गठन को लेकर कहा कि ‘यह शिक्षा और रोजगार को सुनिश्चित करने का काम करेगा।’ साथ ही उन्होंने आयोग में शामिल सदस्यों की जानकारी भी दी है।
नीतीश कुमार ने दी जानकारी
कैबिनेट की मीटिंग खत्म होने के बाद नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बिहार युवा आयोग के गठन पर खुशी जताई। सीएम ने कहा कि ‘मुझे यह जानकारी देते हुए खुशी हो रही है कि बिहार के नौजवानों को रोजगार के मौके देने और उन्हें ट्रेनिंग देने के लिए इस आयोग के गठन को मंजूरी दी गई है।’ उन्होंने बताया कि ‘युवाओं की स्थिति में सुधार करना और उनसे जुड़े मामलों में सरकार को सलाह देने का काम आयोग करेगा।’
ये भी पढ़ें: बिहार से बंगाल-झारखंड के बीच सफर होगा आसान, मिले 3 प्रोजेक्ट, तीनों राज्यों में रेल कनेक्टिविटी होगी मजबूत
मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उन्हें प्रशिक्षित करने तथा सशक्त और सक्षम बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन का निर्णय लिया है और आज कैबिनेट द्वारा बिहार युवा आयोग के गठन की मंजूरी भी दे…
---विज्ञापन---— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 8, 2025
महिलाओं को मिलेगा आरक्षण
इसके अलावा, बिहार सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया कि अब से राज्य की मूल निवासी महिलाओं को ही सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण का मिलेगा। बिहार की सभी सरकारी सेवाओं में, चाहे वह किसी भी स्तर या विभाग की सीधी नियुक्ति हो, उनमें अब केवल बिहार की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को ही आरक्षण दिया जाएगा।
यह फैसला लंबे समय से उठ रही उस मांग के जवाब में आया है, जिसमें कहा जा रहा था कि दूसरे राज्यों की महिला अभ्यर्थियों को बिहार की नौकरियों में आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मुख्य शूटर समेत पांच गिरफ्तार, एक अपराधी मुठभेड़ में ढेर