अपना बिजनेस करने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है। सरकार एक अनोखी स्कीम लेकर आई है, जिसके तहत आवेदन करने वाले को 10 लाख रुपए मिलेंगे।
दरअसल, बिहार की नितिश सरकार ने ‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’ के अंतर्गत नया बिजनेज शुरू करने के लिए सहायता राशि देने का एलान किया है। जो व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है, वह बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट www.udyami.bihar.gov.in पर जाकर अधिक जानकारी हासिल कर सकता है।
यह भी पढ़ें: Best Retirement Plans: रिटायरमेंट के बाद की टेंशन खत्म कर देगी ये ‘स्पेशल पेंशन’, सैलरी की तरह होगी इनकम
आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर
बता दें कि बिहार सरकार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 8 हजार लोगों को अलग-अलग सेगमेंट में बिजनेज स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपए की बड़ी राशि दे रही है। इसके लिए आवेदन करने की शुरुआती तारीख 15 सितंबर है और अंतिम तारीख 30 सितंबर है।
10 लाख रुपये बिजनेस के लिए मिलेंगे
योजना के तहत, सरकार 10 लाख रुपये 2 कैटेगरी में देगी। पहली कैटेगरी में 5 लाख रुपये सब्सिडी के तौर पर दिए जाएंगे और 5 लाख रुपये बिना ब्याज के दिए जाएंगे। इस राशि को 7 वर्षों में चुकाना होगा। सरकार IT बिजनेस सेंटर, वेब सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एंड डिजाइनिंग सेंटर के साथ-साथ हेवी व्हेकिल के एसेंबलिंग यूनिट बिजनेस को बढ़ाने में मदद कर रही है। इसके अलावा कंप्यूटर हार्डवेयर एसेंबलिंग तथा नेटवर्किंग के काम समेत कई उद्योगों के लिए भी आर्थिक सहायता दी जा रही।
यह भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi Yojana : ऐसा काम करने वालों से पैसे वापस ले रही सरकार, लिस्ट में कहीं आपका भी नाम तो नहीं ?
प्रति यूनिट प्रशिक्षण पर 25 हजार मिलेंगे
10 लाख रुपये के अलावा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा अलग से भी आर्थिक मदद दी जाएगी। प्रति यूनिट प्रशिक्षण पर राज्य सरकार की तरफ से 25 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे।
योजना का लाभ उठाने के लिए यह योग्यता चाहिए
बता दें कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं, ITI, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या समकक्ष होना जरूरी है। इसके अलावा मैट्रिक का प्रमाण पत्र, जिससे जन्मतिथि सत्यापन हो सके, देना अनिवार्य है।