---विज्ञापन---

बदलने वाली बिहार के गया शहर की सूरत; डेवलप होगी स्मार्ट सिटी, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी

Bihar Gaya To Be Change Smart City: बिहार के गया शहर की सूरत पूरी तरह से बदलने वाली है। औद्योगिक स्मार्ट सिटी के तहत गया में मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनाया जाएगा।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 9, 2024 11:02
Share :
Bihar Gaya To Be Change Smart City

Bihar Gaya To Be Change Smart City: बिहार के गया शहर की सूरत पूरी तरह से बदलने वाली है। दरअसल, गया को केंद्र सरकार द्वारा औद्योगिक स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सिलेक्ट किया है। इसके अलावा केंद्र सरकार के अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट के राज्य के विकास को मदद मिलेगी। औद्योगिक स्मार्ट सिटी के तहत गया में मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनाया जाएगा। इसके अलावा सड़क सहित अलग- अलग तरह की यूटिलिटी सर्विस के सेंटर भी बनाएंगे। वहीं अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट से 7 राज्यों के 20 शहरों को सीधा लाभ मिलेगा।

गया में बनाया जाएगा मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर

केंद्र सरकार ने औद्योगिक स्मार्ट सिटी के लिए गया का सिलेक्शन अमृतसर-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर के निर्माण के तहत किया है। औद्योगिक स्मार्ट सिटी के तहत गया शहर को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाओं की मंजूरी दी है। जिसके साथ शहर में सड़क, ट्रांसपोर्ट, बिजली, पानी से लेकर रिहायशी क्षेत्रों को विकसित करते हुए जरुरी सुविधाओं को बढ़ाना सुनिश्चित किया जाएगा। औद्योगिक स्मार्ट सिटी के तहत केंद्र सरकार द्वारा गया में 1113.92 एकड़ अधिग्रहित जमीन पर मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनाया जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: UP-Bihar में बारिश का अलर्ट, 40 जिलों में करवट लेगा मौसम, पढ़िए IMD का अपडेट

1000 से ज्यादा औद्योगिक इकाइयां

इस प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहित जमीन में मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनाया जाएगा। इसके अलावा बची हुई जमीन पर खुली जगह छोड़ी जाएगी, जहां अलग- अलग तरह की यूटिलिटी सर्विस बनेगी। उद्योग के मामले में बिहार के गया को महत्वपूर्ण समझा जाता है। गया में सोलर प्लांट, ऑटो पार्ट्स मशीनरी, वस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग, ऑटो, फूड प्रोसेसिंग, इंटरनेशनल कन्वेंशन प्लास्टिक हब लगाए जाने की संभावना है। इस कॉरिडोर का विस्तार 4 फेज में होना है। इसमें करीब 1000 से ज्यादा औद्योगिक इकाइयां लगेंगी। इस कॉरिडोर का ट्रैक 1839 किलोमीटर होगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 09, 2024 09:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें