Bihar First Phase Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के लिए बिसात बिछ गई है. नामांकन हो चुके हैं और नाम वापस लिए जा चुके हैं. पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर 2025 दिन गुरुवार को वोटिंग होगी और 6 बड़े दलों के कुल 1314 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी रण में उतर गए हैं.
वहीं पहले चरण में NDA और INDIA दोनों गठबंधनों की साख दांव पर लगी है, लेकिन मुख्य मुकाबला RJD और JDU के बीच देखने को मिलेगा, क्योंकि पहले चरण में दोनों की सबसे ज्यादा सीटें दांव पर लगी हैं और 6 सीटों पर RJD बनाम कांग्रेस मुकाबला है. वहीं तेजस्वी यादव समेत सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की किस्मत का फैसला भी होगा.
बिहार चुनाव के लिए RJD के 143 प्रत्याशियों का ऐलान, पढ़ें तेजस्वी यादव ने किसे कहां से दिया टिकट?
315 चुनाव नामांकन अवैध करार दिए गए
बता दें कि पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 को शुरू हुई थी, जो 17 अक्टूबर तक चली. वहीं पहले चरण की 121 सीटों से कुल 1690 नामांकन चुनाव आयोग को मिले थे, जिनमें से 315 नामांकन अवैध करार देकर खारिज किए गए. 61 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिए और चुनाव मैदान में 1314 उम्मीदवार बच गए. मुजफ्फरपुर और कुढ़नी विधानसभा सीटों से सबसे ज्यादा 20-20 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. भोरे, अलौली और परबत्ता सीट से सबसे कम 5-5 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. पटना की 14 विधानसभा सीटों से 149 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं.
पहले चरण में किसके कितने उम्मीदवार?
बता दें कि पहले चरण की 121 सीटों में से NDA महागठबंधन के JDU के 75 उम्मीदवार हैं, वहीं BJP 48, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी- LJP 14, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा- RLM 2 और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा- HUM एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. INDIA महागठबंधन की ओर से RJD ने पहले चरण में 71 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस ने 25 CPI माले ने 14, मुकेश सहनी की VIP ने 6 और CPI ने 6, CPM 3 और IP गुप्ता की इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (IIP) 2 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
पहले चरण में किसका-किससे मुकाबला?
पहले चरण की 121 सीटों में से 36 सीटों पर RJD-JDU आमने-सामने हैं. 23 सीटों पर RJD-BJP के बीच लड़ाई है. 13 सीटों पर कांग्रेस-BJP के बीच मुकाबला है. 12 सीटों पर कांग्रेस-JDU की टक्कर है. 11 सीटों पर RJD-LJP आमने-सामने हैं. CPI माले 7 सीटों पर JDU को टक्कर दे रही है, जबकि 5 सीटों पर BJP से मुकाबला है. 4 सीटों पर VIP-BJP के बीच टक्कर है. 2 सीटों पर VIP-JDU का मुकाबला है. 2 सीटों पर RLM बनाम RJD लड़ाई है. दूसरी ओर, वैशाली और लालगंज सीट पर RJD-कांग्रेस की टक्कर है. तारापुर सीट पर RJD बनाम VIP है. राजापाकर, रोसड़ा और बिहार शरीफ सीटों पर कांग्रेस और CPI आमने-सामने हैं.
इन दिग्गजों की साख लगी दांव पर
बता दें कि दोनों महागठबंधनों के दिग्गज चेहरों की साख दांव पर लगी है. तेजस्वी यादव की किस्मत का फैसला राघोपुर सीट से होगा. BJP नेता सम्राट चौधरी तारापुर सीट से और विजय कुमार सिन्हा लखीसराय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. JDU के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की किस्मत का फैसला पहले चरण में होगा. मंगल पांडेय, विजय कुमार चौधरी, नितिन नवीन, श्रवण कुमार, जिवेश मिश्रा, संजय सरावगी, रत्नेश सदा समेत कई मंत्रियों की साख भी पहले चरण में दांव पर लगी है. छपरा से भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अलीनगर से मैथिली ठाकुर और रघुनाथपुर से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की साख दांव पर लगी है.