Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सभी दलों के उम्मीदवारों की सूची आ चुकी है. यहां दो मुख्य गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है- महागठबंधन और NDA. इन दोनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों की आमदनी करोड़पतियों के बराबर है. जी हां, खासतौर पर राजद-कांग्रेस का दल ‘महागठबंधन’ के सबसे अधिक उम्मीदवार करोड़पती है. हालांकि, सबसे अमीर उम्मीदवारों की सूची में NDA दल के 10 कैंडिडेट्स भी हैं.
महागठबंधन में 15% उम्मीदवारों की संपत्ति 10 करोड़ से ज्यादा
बता दें कि महागठबंधन के पास सबसे अधिक तकरीबन 28 उम्मीदवारों की कुल संपत्ति 10 करोड़ से ज्यादा है. इनमें राजद के नेता शामिल है. RJD से हाजीपुर प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया की 67 करोड़ तक की संपत्ति है. नरपतगंज से दीपक यादव की संपत्ति 42 करोड़ बताई जा रही है. वहीं, बड़हरिया उम्मीदवार अरुण गुप्ता की कुल संपत्ति 40 करोड़ बताई गई है.
कांग्रेस के 3 उम्मीदवारों की 10 करोड़ से ज्यादा संपत्ति
महागठबंधन के दूसरे घटक दल कांग्रेस के बिहार चुनाव में चुने गए उम्मीदवारों में 3 प्रत्याशियों की नेटवर्थ 10 करोड़ से अधिक है. इनमें मिन्नतुला रहमान का नाम सबसे ऊपर है, जिन्हें सुपौल से टिकट दिया गया है. उनकी कुल संपत्ति 37.19 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, VIP और IIP के भी 2 एक-एक करोड़पति प्रत्याशी है.
NDA के अमीर उम्मीदवार कौन-कौन?
एनडीए दल में 10 करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ वाले उम्मीदवारों की संख्या में बीजेपी के 9 और JDU के सात उम्मीदवार शामिल है. सिद्धार्थ सौरभ जिन्हें भाजपा से पटना जिले के बिक्रम सीट से टिकट दिया गया है, उनकी कुल संपत्ति 42.87 बताई जा रही है. सिद्धार्थ लगातार 2 बार इस सीट से कांग्रेस सीट से विधायक पद जीत चुके हैं. पिछले साल उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन की थी. वहीं, बीजेपी के दूसरे अमीर कैंडिडेट कुमार प्रणय हैं, जिनकी संपत्ति 17.78 करोड़ बताई जा रही है. उनके पास मुंगेर का टिकट है.
जेडीयू दल के सबसे अमीर उम्मीदवार डॉक्टर कुमाग पुष्पंजय है. उनकी नेटवर्थ 71.57 करोड़ बताई जा रही है. इसके बाद बेलागंज से मनोरमा देवी अमीर प्रत्याशियों में से एक हैं जिनके पास 45.87 करोड़ की संपत्ति बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-टिकट न मिलने पर दशरथ मांझी के बेटे ने जताई नाराजगी, कांग्रेस पर उठाए सवाल