---विज्ञापन---

बिहार

Bihar Election 2025: RJD में कौन होगा CM फेस? लालू यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान

Bihar News: बिहार में पटना के ज्ञान भवन में गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल की राज्य परिषद की बैठक संपन्न हुई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीएम फेस का ऐलान किया है। लालू प्रसाद यादव ने बैठक में साफ कहा कि अब चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं। पढ़ें सौरभ कुमार की रिपोर्ट।

Author Written By: Md Junaid Akhtar Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Jun 19, 2025 18:00
Bihar News, RJD Supremo Lalu Prashad Yadav, Tejashvi Yadav, Bihar CM, Bihar, बिहार खबर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, बिहार मुख्यमंत्री, बिहार
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सीएम फेस का किया ऐलान

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया है। लालू यादव ने राज्य परिषद की बैठक में अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को सीएम का दावेदार बताया है। उन्होंने कहा कि लड़का दिन-रात मेहनत कर रहा है। ऐसे में तेजस्वी यादव के चेहरे पर ही विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा।

RSS और नीतीश कुमार को सत्ता से है हटाना

बिहार में पटना के ज्ञान भवन में गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल की राज्य परिषद की बैठक संपन्न हुई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीएम फेस का ऐलान किया है। लालू प्रसाद यादव ने बैठक में साफ कहा कि अब चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं। पार्टी उसी को टिकट देगी जो जमीन पर मेहनत करेगा। तेजस्वी दिन-रात काम कर रहे हैं, उन्हें ही सीएम फेस बनाए रखना है। मिलकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है।लालू यादव ने कहा कि RSS और नीतीश कुमार को सत्ता से हटाना है। अब जनता की सरकार बनानी है।

---विज्ञापन---

राबड़ी देवी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

इस बैठक को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं ने संबोधित किया। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, जो लोग अकेले रहते हैं, वो परिवारवाद की बात करते हैं। जो परिवार का मतलब नहीं जानते, वो देश क्या चलाएंगे? अब तेजस्वी जो तय करेंगे वही सबको करना है। पूरा बिहार हमारा परिवार है। राबड़ी ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मौजूदा सरकार को ‘राक्षस राज’ बताया है।

तेजस्वी ने नीतीश और दोनों डिप्टी सीएम को घेरा

राज्य परिषद की बैठक में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार बिहार और बिहारियों से कोई लेना-देना नहीं रह गया। नीतीश नीति आयोग की बैठक छोड़कर एनडीए की बैइक में भाग लेने पहुंच जाते हैं। बिहार इके दोनों डिप्टी सीएम सिर्फ गाली देने में एक-दूसरे को पछाड़ने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का अलग ही चल रहा है। उनकी अपनी गालियों की डिक्शनरी है। मौजूदा सरकार में पूरे प्रदेश का हाल बेहाल है। सम्राट चौधरी ने पहले पगड़ी न उतारने की बात कही थी। अब पगड़ी उतरने के बाद भी सोच में बदलाव नहीं आया है।

---विज्ञापन---

राजद के प्रदेश अध्यक्ष बने मंगनीलाल मंडल

राजद की इस महत्पवूर्ण बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भी चुने गए हैं। मंगनीलाल मंडल को राजद का नया प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। इस अवसर पर मंगनीलाल मंडल ने कहा कि अब तो पूरी दुनिया जान गई है कि तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे। आरक्षण से लेकर जातीय जनगणना तक, सब कुछ तेजस्वी यादव की देन है।”पिछड़ों का सबसे बड़ा दुश्मन नीतीश कुमार हैं। हवा बदल चुकी है, इसलिए प्रधानमंत्री को बार-बार बिहार आना पड़ रहा है।

First published on: Jun 19, 2025 05:00 PM