---विज्ञापन---

बिहार

नीतीश कुमार की राजनीतिक विदाई की अटकलें क्यों? क्या BJP उन्हें फिर सीएम बनाएगी?

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। इससे पहले हो रही बयानबाजी से सियासी पारा गरम हो गया है। विपक्ष दावा कर रहा है कि सीएम नीतीश कुमार शारीरिक और राजनीतिक तौर पर कमजोर हो चुके हैं। वहीं बीजेपी नीतीश कुमार के साथ मिलकर चुनावी रणनीति को धार देने में जुटी है।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Apr 12, 2025 11:06
Nitish Kumar Bihar Elections 2025
Nitish Kumar Bihar Elections 2025

बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले बिहार में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। कांग्रेस एक ओर रोजगार दो यात्रा निकाल रही है। तो वहीं दूसरी ओर आरजेडी कानून व्यवस्था और वक्फ बिल पर लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है। बीजेपी और जेडीयू इन सबसे दूर अपनी चुनावी तैयारियों को धार देने में जुटे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एक दिन पहले बयान दिया जिसने पटना से लेकर दिल्ली तक सियासी भूचाल ला दिया। हालांकि चौबे ने कहा कि ये उनकी व्यक्तिगत इच्छा है। उधर बीजेपी ने इस बयान पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी है। ऐसे में आइये जानते हैं बिहार में अगर जेडीयू को कम सीटें आती हैं तो नीतीश कुमार का सियासी भविष्य क्या है?

रणनीति बदलेंगे सीएम नीतीश

नीतीश कुमार के बारे में कहा जाता है कि वे अपने निर्णयों से चौंकाते आए हैं। वे कई बार पाला बदल चुके हैं। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उनका एनडीए में आना इसकी बड़ी मिसाल है। इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री का यह कहना कि नीतीश कुमार को केंद्र में डिप्टी पीएम बनना चाहिए। यह उनकी व्यक्तिगत इच्छा है। बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार की पार्टी की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही है। वक्फ बिल पर केंद्र सरकार को समर्थन के बाद उनका मुस्लिम वोट बैंक खिसकना तय माना जा रहा है। ऐसे में सीएम नीतीश और उनकी पार्टी अति पिछड़ा और पिछड़ा वोट पर अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी है।

---विज्ञापन---

बिहार में बीजेपी उभरती ताकत

राजनीति पंडितों की मानें तो बिहार में बीजेपी एक उभरती हुई ताकत है। नीतीश कुमार की जदयू एक खत्म हो चुकी ताकत है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के मन में इस बात का डर है कि वह अकेले आरजेडी और कांग्रेस का मुकाबला नहीं कर सकती है। नीतीश कुमार भले ही कमजोर हुए हैं लेकिन उनका कुर्मी और कोइरी वोट बैंक पर अच्छी पकड़ है। इसके अलावा उनकी नजर दलित वोट बैंक पर भी है। यह सर्वविदित है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में अगर चिराग पासवान नीतीश कुमार के खिलाफ अपने उम्मीदवार नहीं उतारते तो उनकी पार्टी की यह स्थिति नहीं होती जो आज है।

कमजोर नहीं हुए हैं नीतीश कुमार

ऐसे में आज की तारीख में जो यह मानकर चल रहा है कि नीतीश कुमार कमजोर हुए हैं। इसका मतलब है कि वे नीतीश कुमार की राजनीतिक ताकत से परिचित नहीं है। अगर ऐसा होता तो जेडीयू को लोकसभा चुनाव में भी नुकसान होता, लेकिन उनकी पार्टी ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की। इसमें कोई शक नहीं कि बिहार में महागठबंधन का दायरा बढ़ा है लेकिन इस चुनाव में क्या होगा कुछ कहा नहीं जा सकता। 2024 के चुनाव में 10 सीटें महागठबंधन जीतने में सफल रहा। महागठबंधन सेंधमारी करने में सफल तो रहा लेकिन वे एनडीए को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः “11 तक मत फूंकना गांजा…”, रैली से पहले कार्यकर्ताओं से क्या-क्या बोले थे प्रशांत किशोर? सामने आ गया वीडियो

क्या बीजेपी नीतीश को फिर सीएम बनाएंगी?

ऐसे में जो नेता और दल यह मानकर चल रहे हैं कि नीतीश कुमार बिहार में कमजोर हो चुके हैं, ये उनकी बड़ी भूल है। कुछ ही महीने बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में बीजेपी और जेडीयू कुनबे का फोकस चुनाव की रणनीति बनाने पर है। वक्फ बिल पर बीजेपी का साथ देकर नीतीश कुमार ने यह तो साबित कर दिया कि वे भविष्य में पलटने वाली कहानी तो नहीं दोहराएंगे। ऐसे में अब देखना यह है कि क्या बीजेपी चुनाव जीतने के बाद नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनाएंगी?

ये भी पढ़ेंः RJD के बाहुबली MLA रीतलाल यादव के घर समेत 11 जगहों पर पुलिस और STF की रेड, जानें क्या-क्या हुआ बरामद

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 12, 2025 11:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें