Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव होते ही नेताओं में खींचतान शुरू हो गई है। सबसे बड़ी खींचतान चिराग पासवान और एनडीए के बीच चल रही है। आज केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय जब चिराग से मिलने उनके घर गए, तो इससे पहले ही चिराग वहां से निकल गए। मंत्रालय जाते वक्त चिराग ने कहा कि मेरे ऊपर और भी जिम्मेदारियां हैं। जब तक मैं मंत्री हूं, तब तक मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है, तो फिलहाल मैं उसको देखने जा रहा हूं। ‘जब तक मंत्री हूं…’ चिराग के इस बयान से हलचल तेज हो गई है। सूत्रों ने बताया कि अब चित्यानंद राय दोबारा चिराग से मिलने जा रहे हैं। एक दिन में चिराग के लिए चित्यानंद दूसरी बार प्रयास करेंगे।
पूरा मामला समझने के लिए पूरा वीडियो…