Bihar Aurangabad Crime News: बिहार के औरंगाबाद में दो पक्षों की मारपीट में फायरिंग हो गई है। इस घटना में तीन लोग घायल गए। घटना पौथू थाना क्षेत्र के अचूकी गांव की है। बताया जा रहा है कि स्कूल में स्वच्छता कर्मी का चुनाव के दौरान दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी और इसमें गोलीबारी भी हुई। इस घटना में घायल लोगों की पहचान अंकित कुमार ( 34 ), उनके भाई नीतीश कुमार (28 ) और अंकित के 5 वर्षीय बेटे सार्थक के रूप में हुई है।
घायल लोगों को आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश है और रविवार को स्कूल में स्वच्छता कर्मी का चुनाव को लेकर झगड़ा हो गई।
चुनावी रंजिश में चली गोली
घायल अंकित ने बताया है कि वह अपने बेटे के साथ गांव के स्कूल में हो स्वच्छता कर्मी का चुनाव को देखने जा रहा था। उसी दौरान गांव के ही गिरजेश शर्मा पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर हंगामा कर रहा था और लोगों को गाली दे रहा था। जब उसे गाली देने और हंगामा करने से मना किया गया तो उसने फायरिंग कर दी।
यह भी पढ़ेंः गिरिराज सिंह ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, कहा- राजद ने ठाकुरों का दिल दुखाया
पीड़ित ने ये भी बताया है कि आरोपी गिरजेश शर्मा कह रहा था कि मुखिया वाले चुनाव में छोड़ दिए थे लेकिन स्वच्छता कर्मी वाला चुनाव में जो मदद नहीं करेगा उसे देख लेंगे। इसी बीच मामला ज्यादा बढ़ा और गिरजेश शर्मा ने गोली चला दी। इधर घटना के बाद से गिरजेश फरार है।
पुलिस ने क्या कहा?
गोलीबारी की सूचना मिलने पर पौथू थाना घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जूट गई। इस संबंध में एसडीपीओ अमानतुल्लाह खां ने बताया है कि मौके पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पहले से ही दोनों पक्ष में आपसी विवाद था। कहा सुनी के दौरान बात बढ़ गई और एक पक्ष द्वारा गोलीबारी की गई। जिसमें कुछ लोग घायल हो गए हैं। जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। जल्द ही आरोपी को गि पुलिस के गिरफ्त में होगा की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।