Bihar chunav manthan 2025: बिहार में न्यूज-24 के मंथन कार्यक्रम 2025 के मंच पर पप्पू यादव ने पहली बार बताया कि उन्होंने मुलायस सिंह यादव का साथ क्यों छोड़ा था. लंबे समय तक सपा के साथ राजनीति करने के बाद उनके अलग होने को लेकर हमेशा सवाल उठते रहे है लेकिन अब उन्होंने खुद कारण स्पष्ट किया है. पप्पू यादव ने बताया कि मुलायम सिंह यादव का साथ छोड़ने की वजह उनका लालू यादव के साथ आ जाना था.
मुलायम सिंह से क्यों हुए अलग?
पप्पू यादव ने मंथन के मंच पर पहली बार बताया कि मुलायम यादव के साथ मैं हमेशा रहा हूं, लेकिन जब मुलायम लालू यादव के साथ गए, तब मैं उनसे अलग हुआ था.
रामविलास और शरद का टूटा
पप्पू यादव बोले कि जब जनता दल में हम पार्लियामेंट बोर्ड के मेंबर थे. हम दो बार पार्टी बना कर चुनाव लड़े थे पूरे बिहार का. रामविलास और शरद जी टूटा लेकिन हम फिर भी अलग नहीं हुए थे. एक बार समाजवादी पार्टी के साथ भी चुनाव लड़े थे. वह जब धीरे-धीरे लालू यादव की तरफ बढ़े तो हम पीछे हटे हैं.
हम लूटकर लाते हैं और बांट देते हैं
प्रशांत किशोर के घर के पास 20 किलोमीटर दूर एक गांव डूब गए वो देखने नहीं गए लेकिन हम गए और 20 लाख रुपये देकर आए. प्रशांत सबसे बड़े जातिवाद है. न्यूज 24 के मंच पर बोले पप्पू यादव.