एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है। इसके बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है ।सीट बंटवारे से जदयू में खलबली मची हुई है। कहा जा रहा है की सीट बंटवारे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुश नहीं है। जनता दल यूनाइटेड के हिसाब से सीट का चयन नहीं किया गया है।
विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि नीतीश कुमार अपनी पार्टी के लिए 103 सीटें लॉक किया था। हालांकि बंटवारे में जदयू के खाते में 101 सीट ही आई। इससे भी बड़ा इश्यू तब खड़ा हो गया है जब नीतीश कुमार की पसंद वाली सीट नहीं मिली । भारतीय जनता पार्टी ने जदयू के लिए जो 101 सीट दी है, उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 92 सीटों पर ही हामी भरी है। नौ विधान सभा सीटों को रिजेक्ट कर दिया है। इसके बाद खलबली मच गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने वरिष्ठ नेताओं को इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से बात करने को कहा है । इसमें सुधार को कहा गया है ।