Bihar CHO Exam Paper Leak: बिहार में एक बार फिर से पेपर लीक कांड हो गया है, जिसकी वजह से 1 दिसंबर को होने वाली सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) की परीक्षा रद्द कर दी गई है। इसी के साथ 2 दिसंबर होने वाली परीक्षा को भी कैंसिल कर दिया गया है। बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की तरफ से ये परीक्षाएं रद्द की गई है। इसके साथ ही बताया गया है कि अगली तिथि की घोषणा बाद ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस मामले में पटना पुलिस ने 56 लोगों को हिरासत मे लिया है।
बिहार में स्वास्थ्य विभाग की CHO के पदों पर एग्जाम होने थे लेकिन अब पेपर को रद्द कर दिया गया है.
---विज्ञापन---छात्रों का कहना है पेपर लीक की वजह से यह परीक्षा रद्द हुई है. pic.twitter.com/nXiVPYmbso
— Puneet Kumar Singh (@puneetsinghlive) December 2, 2024
---विज्ञापन---
4500 पदों पर CHO की परीक्षा रद्द
जानकारी के अनुसार, जिन सेंटरों को पहले से संदिग्ध माना जा रहा था, वहां भी परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। उन्हीं ऑनलाइन सेंटरों में 1 दिसंबर को हुई परीक्षा के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई गई। पटना पुलिस और आर्थिक अपराध यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से ज्यादा ऑनलाइन सेंटरों पर छापा मारा। इस छापेमारी में पुलिस ने 56 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, 2 सेंटरों को सील भी कर दिया गया है। इसके बाद ऑनलाइन सेंटरों में गड़बड़ी की जानकारी बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति को दी गई। जिसके बाद समिति ने 4500 पदों पर CHO की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया।
यह भी पढ़ें: रंग लाई बिहार सरकार की कोशिश; प्रदेश को मिला FICCI का ‘इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2024’, जानें क्यों?
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की घोषणा
बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में समिति ने कहा कि परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा बाद ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। पटना पुलिस और आर्थिक अपराध यूनिट की ने छापेमारी के दौरान ऑनलाइन सेंटरों से करीब दो दर्जन मोबाइल और इलेक्ट्रोनिक गैजेट बरामद किये गए है। जब्त मोबाइलों से ऑनलाइन सेंटरों से परीक्षा में नकल कराने के कई स्क्रीन शार्ट भी मिले हैं। इसके अलावा सेंटर से कई कागजात भी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। बता दें कि 2 दिन पहले से CHO की परीक्षा से जुड़े ऑडियो और वाट्सएप चैट वायरल हुए थे। इसके बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने SSP को पत्र लिखकर इसकी जांच का आदेश दिया था। इसके बाद 1 दिसंबर (रविवार) को परीक्षा होने से पहले ही पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी थी।