बिहार राज्य में कक्षा 10 का परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसे लेकर छात्र-छात्राएं काफी उत्सुक हैं। पूरे बिहार में तीन विद्यार्थियों ने टॉप किया है। इनमें दो लड़कियां साक्षी कुमारी और अंशु कुमारी और एक लड़का रंजन वर्मा शामिल हैं। तीनों ने 489 अंक (97.80%) प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है।
दोपहर 12 बजे घोषित हुआ परिणाम
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 29 मार्च को दोपहर 12 बजे कक्षा 10 का परिणाम घोषित किया। छात्र अपना रिजल्ट BSEB की आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर देख सकते हैं।
बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर्स की सूची
साक्षी कुमारी – 97.80% (489 अंक)
अंशु कुमारी – 97.80% (489 अंक)
रंजन वर्मा – 97.80% (489 अंक)
बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर्स को मिलेगा इनाम
बिहार बोर्ड ने टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए इस वर्ष की पुरस्कार राशि दोगुनी कर दी है। टॉपर्स को सरकार पुरस्कार के तौर पर क्या देने वाली है।
पहले स्थान पर आने वाले छात्र को ₹2 लाख रुपये, एक लैपटॉप, एक प्रमाण पत्र और एक पदक दिया जायेगा। वहीं दूसरे नंबर पर आने वाले छात्र को ₹1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही तीसरे स्थान के छात्रों को एक लाख रुपये दिए जाने की घोषणा हुई है।
यह भी पढ़ें : बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में साक्षी, अंशु और रंजन ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट
रंजन वर्मा को किस सब्जेक्ट में मिले कितने नंबर?
आपको बता दें कि बिहार बोर्ड कक्षा 10 में टॉप करने वाले रंजन वर्मा को 489 नंबर मिले हैं। उन्होंने हिन्दी विषय में (97 नंबर), संस्कृत (98 नंबर), गणित (100 नंबर), विज्ञान (97 नंबर) तथा सामाजिक विज्ञान (97 नंबर) हासिल किए।
ऑनलाइन की पढ़ाई, ब्रेन हेमरेज से हो चुकी है पिता की मौत
रंजन वर्मा ऑनलाइन पढ़ाई करते थे। वह बिहार के भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार के हैं। मां शीला देवी एक गृहिणी हैं। रंजन वर्मा और रंजीत वर्मा जुड़वा भाई हैं और दोनों ने एक साथ दसवीं की परीक्षा दी थी। रंजन वर्मा के पिता नहीं हैं, उनका करीब डेढ़ साल पहले ब्रेन हेमरेज से मृत्यु हो गई।