---विज्ञापन---

बिहार में BJP अध्यक्ष सम्राट चौधरी क्यों हमेशा सिर पर बांधे रखते हैं पगड़ी? नीतीश से जुड़ा है रहस्य, जानें क्या?

Samrat Choudhary: बिहार में विधानमंडल का मॉनसून सत्र चल रहा है। तीन दिन सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गए। जनहित के किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकी है। लेकिन एक चीज है वह हर किसी की जुबान पर है। वह है भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी की पगड़ी। बुधवार को विधान परिषद में एक तरफ […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 12, 2023 18:26
Share :
Bihar Assembly Session, Samrat Chaudhary, Turban, Nitish Kumar
Samrat Choudhary

Samrat Choudhary: बिहार में विधानमंडल का मॉनसून सत्र चल रहा है। तीन दिन सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गए। जनहित के किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकी है। लेकिन एक चीज है वह हर किसी की जुबान पर है। वह है भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी की पगड़ी। बुधवार को विधान परिषद में एक तरफ बीजेपी निंदा प्रस्ताव वापस करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही थी, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की पगड़ी पर बातें मुख्यमंत्री और सम्राट के बीच हो रही थी।

‘उसी दिन खुलेगी ये पगड़ी’

सीएम नीतीश कुमार और भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान नीतीश कुमार ने पूछा कि वे सर में पगड़ी क्यों बांधते हैं? इस पर सम्राट चौधरी ने जवाब दिया कि आपको मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए ये पगड़ी बांध रखी है। जिस दिन बिहार में भाजपा की सरकार बन गई और आप (नीतीश कुमार) कुर्सी से हट गए, उसी दिन ये पगड़ी भी खुल जाएगी।

---विज्ञापन---

जेडीयू ने कहा- पगड़ी पहनने से कोई…

अब जेडीयू ने सम्राट पर पलटवार करते हुए कहा कि नवोदित अध्यक्ष पहले भाषा की मर्यादा और भाषाई ज्ञान क्या होता है, ये उन्हें समझने की जरूरत है। केवल पगड़ी पहनने से कोई बड़ा नेता नही होता है।

सम्राट बोले- नीतीश आज इस्तीफा दें, खोल दूंगा पगड़ी

सम्राट चौधरी ने News24 से बातचीत में पूरा घटनाक्रम बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने पूछा कि आप क्या बांधे हैं। तब मैंने उन्हें जवाब दिया कि जब तक आपको मुख्यमंत्री पद से हटा नहीं दूंगा, जनता का आशीर्वाद भाजपा को न मिल जाए तब तक ये पगड़ी बांधे रखूंगा। आपको यही आशीर्वाद देना है। बिहार की जनता कराह रही है। कानून व्यवस्था फेल है। अपराधीकरण हो रहा है। कोई देखने और सुनने वाला नहीं है। नीतीश कुमार आज इस्तीफा दे दें, आज ही पगड़ी हटा दूंगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bengal Violence:अपने सियासत को वामपंथ से ज्यादा बद्सूरत बनाया, CM ममता पर रवि शंकर प्रसाद का तंज

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jul 12, 2023 06:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें