---विज्ञापन---

बिहार: कटिहार में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, लोगों में आक्रोश

पटना: बिहार में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कटिहार में भाजपा नेता संजीव मिश्रा की हत्या गोली मारकर कर दी गयी। अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारी और मौके से फरार हो गए। हत्या के बाद परिवार और उनके जानने वालों ने जमकर हंगामा किया। कटिहार के बलरामपुर तेलता ओपी क्षेत्र […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Nov 7, 2022 21:41
Share :

पटना: बिहार में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कटिहार में भाजपा नेता संजीव मिश्रा की हत्या गोली मारकर कर दी गयी। अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारी और मौके से फरार हो गए। हत्या के बाद परिवार और उनके जानने वालों ने जमकर हंगामा किया।

कटिहार के बलरामपुर तेलता ओपी क्षेत्र के हाई स्कूल के समीप बीजेपी नेता को दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने सोमवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर परिजन एवं स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना की खबर फैलते ही लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने शासन-प्रसाशन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग कर सड़क जाम कर दिया तथा आक्रोशितों ने जमकर वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

---विज्ञापन---

जानकारी के अनुसार भाजपा नेता संजीव मिश्रा अंगरक्षक के साथ घर के समीप खड़े थे। उसी समय अज्ञात अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगते ही संजीव लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। बता दें कि तेलता ओपी क्षेत्र बिहार-बंगाल बॉर्डर पर स्थित अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र है। संजीव मिश्रा कई साल से यहां पर राजनीति करते आ रहे थे। लोगों के बीच संजीव मिश्रा काफी लोकप्रिय थे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Nov 07, 2022 09:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें