Bhagalpur Road Accident: बिहार के भागलपुर में सोमवार रात दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना भागलपुर जिले के आमापुर गांव के नजदीक एनएच 80 पर रात 11ः30 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक छर्रियों से लदा हाइवा तीन बारात सवार स्काॅर्पियो पर पलट गया। हादसे में एक स्काॅर्पियो हाइवा के नीचे आने से पूरी तरह पिचक गई।
जानकारी के अनुसार हाइवा के नीचे दबी स्काॅर्पियो में 9 लोग सवार थे। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हाइवे के आसपास मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को और मृतकों के शव को हाॅस्पिटल पहुंचाया।
वहीं हादसे में घायल युवक ने बताया कि हम लोग मुंगेर से श्रीमतपुर पीरपैंती बारात लेकर जा रहे थे। इस दौरान अचानक छर्री लदा हाइवा पलट गया। हम लोग पूरी तरह छर्री के नीचे आ गए। स्थानीय लोगों की मदद से हमारी जान बच पाई। वहीं एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं होने से भी स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।
Bihar | Several people were injured in an accident in Bhagalpur when a shrapnel-laden truck overturned on a car with guests returning from a marriage procession. The incident occurred at 11:30 pm on NH 80 near Amapur village in Bhagalpur district. The injured were admitted to a…
— ANI (@ANI) April 30, 2024
हादसे के लिए हाइवे का निर्माण कर रही कंपनी जिम्मेदार
आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि हाइवे का निर्माण कर रही कंपनी की लापरवाही से यहां रोजाना हादसे हो रहे हैं। एकतरफा सड़क निर्माण के कारण यातायात और परिचालन में काफी दिक्कत हो रही है इससे अक्सर वाहन पलटने की घटनाएं हो रही हैं। वहीं स्थानीय किसान सड़क पर ही मक्का सुखाते हैं इससे वाहनों को गुजरने में परेशानी होती है।
ये भी पढ़ेंः कभी लालू-पप्पू यादव का गढ़ था मधेपुरा, अब JDU का दबदबा, क्या है चुनावी समीकरण?
ये भी पढ़ेंः Rohini Acharya ने सारण से किया नामांकन, परिवार संग दिखे Lalu Yadav