Bihar Bahubali Leader Anand Singh in Sonpur Fair: बिहार के सोनपुर में लगने वाले वर्ल्ड फेमस मेले की शुरुआत हो गई है। इसी के साथ हरिहर क्षेत्र में आयोजित इस फेमस मेले में दूर-दूर से सैलानियों का आना भी शुरू हो गया है। मेले में काफी बड़ी संख्या में पशुपालक और पशु की खरीद ब्रिकी के लिए व्यापारी भी पहुंच गए हैं। इतना ही नहीं इस मेले को देखने के लिए विदेशी पर्यटक भी भारी तादाद में आ रहे हैं। वहीं अब मेले में जानवरों को पालने का रखने वाले पूर्व विधायक और छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत सिंह ने भी एंट्री ले ली है। इस बार वह सोनपुर मेला में अपने घोड़े ‘लाडला’ के साथ पहुंचे हैं।
अशोक धाम , लखीसराय जिसे इन्द्रदमनेश्वर महादेव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, के परिसर में शिव गंगा तालाब के विकास एवं सौंदर्यीकरण इत्यादि कार्य हेतु कुल चौदह करोड़ तीन लाख उनसठ हजार रुपये की स्वीकृति दी गयी है | पर्यटकीय सुविधा के लिए बढ़ते कदम पर्यटन विभाग बिहार सरकार !… pic.twitter.com/YRHupZe94B
---विज्ञापन---— Bihar Tourism (@TourismBiharGov) November 17, 2024
चर्चा का विषय बना बाहुबली का ‘लाडला’
बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह का ये घोड़ा इस बार सोनपुर मेले में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोनपुर मेला में घोड़ा का रस बंद हो जाने के कारण वह नाराज दिखे। इस दौरान उन्होंने कहा कि रेस के शौकीन होते तो वह खुद जल्दी ही रेस को फिर से चालू करवा देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह राज्य सरकार से घोड़ा रेस शुरू करने को लेकर बात करेंगे। जानकारी के अनुसार, अनंत सिंह का घोड़ा ‘लाडला’ अब तक कई रेस जीत चुका है। ये घोड़ा अनंत सिंह के पास पिछले 4 से 5 सालों से है।
सोनपुर मेला में बदलाव
इस दौरान अनंत सिंह ने सोनपुर मेला में दूर-दूर से आए हुए पालतू जानवरों का निरीक्षण किया है। अनंत सिंह ने कहा कि अब पुल बन गया है तो लोग सोनपुर मेला देखने के बाद पटना चले जाते हैं पुल नहीं रहने के कारण वो लोग सोनपुर मेला में ही रहते हैं। यही सोनपुर मेला में बदलाव हुआ है। आनंद सिंह ने आगे बताया कि वह अपने खरा लेकर आए हैं।
यह भी पढ़ें:बिहार की राजधानी में जल्द चलेगी Metro; नीतीश सरकार ने DMRC को दी 115 करोड़ रुपये की मंजूरी
इस बार करवा देते घोड़ा रेस
पिछले कई सालों से घोड़ा रेस सोनपुर मेला में बंद है, जिसको लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि घोड़ा रेस हम इंटरेस्ट लेकर नहीं देखे हैं अगर इनटेस्ट लेकर घोड़ा रेस देखे तो इस बार घोड़ा रेस करवा देते। हम जेल के चक्कर में रह गए इसलिए इंटरेस्ट नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि घोड़ा रेस चालू करवाने के लिए सरकार से कहना पड़ेगा यहां के सिपाही के कहने से नहीं होगा। उनसे बंद थिएटर को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम केवल घोड़ा देखने आए हैं घोड़ा देखकर हम चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि 2 करोड़ रुपये के भैंस को देखे हैं लेकिन नहीं लेंगे।