Tejashwi Yadav Interview: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सियासत गरमाई हुई है. एक तरफ जहां एनडीए सरकार बिहार में पांचवीं बार सत्ता बनाने की जद्दोजेहद कर रही है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष 20 साल का सूखा समाप्त कर सरकार में वापसी की तैयारी के लिए पसीना बहा रही है. इस बीच महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए गए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने News24 की एडिटर-इन-चीफ अनुराधा प्रसाद से एक इंटरव्यू में नीतीश सरकार और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने बिहार में विकास, कानून व्यवस्था, एजुकेशन, नौकरी और स्वास्थ व्यवस्था पर एनडीए सरकार को घेरा. इंटरव्यू के दौरान तेजस्वी यादव ने विरोधियों द्वारा खुद पर लगाए जाने वाले 9वीं फेल के आरोपों पर भी बात की. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कई नेता तो अपनी डिग्री छिपाते हैं, कम से कम तेजस्वी यादव छिपाने का काम तो नहीं करता है.
क्या चिराग पासवान से हुई समर्थन देने की बात?
तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि अगर मतगणना पूरी होने के बाद महागठबंधन कुछ सीटों से चूक जाती है तो क्या वो जेडीयू या चिराग पासवान से पार्टी सपोर्ट लेंगे? इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान से जब कभी एयरपोर्ट पर मुलाकात होती है तो हम उनसे एक ही बात कहते हैं कि शादी कर लो भाई. हमारे तो 2 बच्चे हो गए हैं तुम भी शादी कर लो. हालांकि तेजस्वी ने स्पष्ट शब्दों में नहीं कहा कि वो चिराग पासवान से या नीतीश कुमार का सपोर्ट लेंगे या नहीं, लेकिन उन्होंने इतना जरूर दावा किया कि महागठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ बिहार में सरकार बना रही है, ऐसे में उन्हें किसी के समर्थन की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
पुतला हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुतला बताया. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार सीएम होकर भी मेनिफेस्टो में एक शब्द भी नहीं कहा. नीतीश कुमार के वीडियो संबोधन को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि वो किसी और के द्वारा करवाया जा रहा है. नीतीश कुमार खुद से सोचकर कुछ नहीं बोलते ताकी मैसेज खराब ना जाए. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार किसी को इंटरव्यू नहीं देते. इंटरव्यू के दौरान तेजस्वी यादव ने कई और मुद्दों पर बात की. उन्होंने उन्होंने हाल ही में हुए मकोमा हत्याकांड का भी जिक्र किया. तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आते हैं और 20 साल पहले की बात करते हैं, लेकिन वो इस पर बात नहीं करते कि एनडीए सरकार में बीते दिनों मकोमा में क्या हुआ?










