बिहार, (अमिताभ ओझा): बिहार की राजधानी पटना में पी एम सी एच के बाद सबसे बड़ा अस्पताल आई जी आई एम एस (इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान ) में सरकार ने एक बड़ी सुविधा दी है। अब आई जी आई एम एस में मरीजों को दवा जांच, ऑपरेशन, समेत सभी तरह के फ्री में इलाज की सुविधा दी है। मरीजों के ऊपर होने वाली सभी खर्चो का वाहन अब राज्य सरकार करेगी।
सालाना 60 करोड़ रुपये होंगे खर्च
मरीजों को मुफ्त इलाज मिले इसकी मांग लम्बे अरसे से की जा रही थी। अब इस पर नीतीश सरकार ने मुहर लगा दी। कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी। आईजीएमएस में मुफ्त ईलाज देने के लिए बिहार सरकार का सालाना 60 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
हालांकि यह कब से लागू होगा इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है। बिहार के कैबिनेट सचिव डॉ सिद्धार्थ के अनुसार आई जी आई एम एस में मरीजों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के अलावा सिर्फ प्राइवेट और डीलक्स कमरों का ही चार्ज लगेगा। इसके अलावा दवा, ऑपरेशन और जांच के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
यह भी पढ़ेंः महिला ओबीसी आरक्षण पर अपनी रोटियां सेंक रहे नीतीश-तेजस्वी, पहले बताएं-खुद क्या किया इनके लिए
अस्पताल में बेड की संख्या भी बढ़ाई जाएगी
मुफ्त इलाज के साथ ही आईजीआईएमएस में बेड की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में आईजीआईएमएस में 1170 बेड की व्यवस्था है और 500 बेड के अस्पताल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसके अलावा एक और 1200 बेड का भवन का निर्माण भी चल रहा है। अस्पताल परिसर में कैंसर के रेडियोलोजी जांच की सुविधा भी शुरू कर दी गई है। आईजीआईएमएस में मरीजों के लिए एक्स रे से लेकर एम आर आई तक की सुविधा है। इसके अलावा अलग से स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट भवन भी है।