---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में दलित नेता की हत्या: हमलावर ने पहले पैर छूकर लिया आशीर्वाद, फिर ताबड़तोड़ सीने में दागी 5 गाेलियां

Bihar News: बिहार में गुरुवार की शाम एक दलित नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारे ने फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम दिया है। उसने पहले पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद सीने में गोलियां दाग दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। भीम आर्मी […]

Author Edited By : Bhola Sharma Updated: Apr 13, 2023 20:05
Bhim Army, Hajipur, Bihar Police, crime news
राकेश पासवान।- फाइल फोटो

Bihar News: बिहार में गुरुवार की शाम एक दलित नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारे ने फिल्मी स्टाइल में वारदात को अंजाम दिया है। उसने पहले पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद सीने में गोलियां दाग दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

भीम आर्मी से जुड़ा था मृतक

यह पूरा मामला हाजीपुर के लालगंज थाना क्षेत्र के पंचदमिया गांव का है। गांव में रहने वाले राकेश पासवान भीम आर्मी से जुड़े थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुरुवार की शाम एक शख्स राकेश के नजदीक आया। उसने पैर पकड़ प्रणाम किया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से राकेश जमीन पर गिर पड़े। इस बीच आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गया।

---विज्ञापन---

घटना की जानकारी मिलते ही लालगंज थाने के पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंच युवक को सदर अस्पताल हाजीपुर लाया जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया है।

सदर अस्पताल में समर्थकों का हंगामा

राकेश की मौत की सूचना पाकर भीम आर्मी के कार्यकर्ता भड़क गए। सैकड़ों कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा कर दिया। समर्थकों ने सदर अस्पताल हाजीपुर से शव को पुलिस से छुड़ा कर अपने साथ ले गए। मृतक के सीने में चार गोली लगी हैं।

---विज्ञापन---

अभिषेक कुमार की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: UP News: गाजियाबाद में ऑनलाइन लूडो में हारा 17 लाख रुपये, पिता से बचने के लिए रच दी लूट की कहानी, पुलिस ने खोला राज

First published on: Apr 13, 2023 07:31 PM

संबंधित खबरें