---विज्ञापन---

शराबबंदी वाले बिहार में दारोगा की हत्या, शराब की सूचना पर टीम के साथ छापेमारी करने गए थे, तस्करों ने कुचला

Bihar News : बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र में स्थित छतौना पुल के पास शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 20, 2023 09:31
Share :
Bihar Chinese nationals, bihar news, bihar police, bihar chinese nationals arrest, bihar police arrests china men, illegal china immigrants bihar
(File Photo)

जीवेश तरुण

Bihar News : बिहार में शराबबंदी के बाद भी तस्करों के हौंसले बुलंद हैं। शराब माफिया को किसी का डर नहीं है और खुलेआम शराब की सप्लाई करते हैं। बेगूसराय से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां शराब की खेप पकड़ने आई पुलिस टीम पर तस्करों ने हमला बोल दिया। माफिया ने अपनी गाड़ी से रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। इस घटना में एक होमगार्ड भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।

---विज्ञापन---

यह घटना बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र में स्थित छतौना पुल के पास की है। नावकोठी थाने के एक दरोगा खमास चौधरी को सूचना मिली कि कार से शराब की बड़ी खेप आने वाली है। शराब की खेप को पकड़ने के लिए पुलिस टीम भी मुस्तैद हो गई है और दरोगा ने अपनी टीम के साथ छतौना पुल के पास चेकिंग शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार युवक की पुलिस हिरासत में मौत

---विज्ञापन---

शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर किया हमला

पुलिस ने शराब से भरी कार को रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने अपनी गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और सड़क पर खड़े दरोगा और होमगार्ड के एक जवान को कुचल दिया। बाकी पुलिस कर्मियों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। शराब माफिया के हमले में एसआई खमास चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, होमगार्ड के घायल जवान को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

शराब से भरी कार का मालिक हिरासत में

इस घटना के बाद पुलिस ने अपनी जांच बढ़ाते हुए छापा मारा और कार के मालिक को हिरासत में ले लिया है, लेकिन अभी तक कार नहीं मिली है। पुलिस कार और शराब की खेप को लेकर गाड़ी मालिक से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। बिहार में भले ही शराबबंदी है, लेकिन इसके बाद भी शराब तस्कर अपनी मनमानी कर रहे हैं। शराब माफिया के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस कर्मियों को भी अपना निशाना बना रहे हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Dec 20, 2023 09:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें