Bihar Police News: वर्तमान में बिहार में लगभग हर दिन कोई न कोई हत्या की खबर सामने आ रही है। पुलिस अभी तक हत्यारों के कोसों दूर हैं। इससे आम लोग और विपक्ष के नेता पुलिस की कार्य प्रणाली पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। लेकिन गुरुवार को भागलपुर की इशाकचक थाना पुलिस एक केस सुलझाने से चर्चा में आ गई। केस था सांसद जी का पालतू कुत्ता खोने का। पुलिस ने कड़ी मेहनत करते हुए महज दो दिनों में कुत्ते के खोज निकाला। सांसद राजेश वर्मा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के टिकट से खगड़िया सीट से सांसद हैं। सांसद का पालतू कुत्ता साइबेरियन हस्की नस्ल का है, जिसके कीमत हजारों में होती है। मंगलवार को यह कुत्ता जो सांसद वर्मा के खरमनचक स्थित आवास से अचानक गुम हो गया था।
कुत्ते को रखने के लिए भिड़े दो पक्ष
कुत्ता पास के मोहल्ले में आवारा की तरह घूम रहा था। तब लोगों ने इसे नोटिस किया। क्योंकि साइबेरियन हस्की देखने में आकर्षक और सीधा होता है। इसको पालने के लिए दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद की सूचना इशाकचक पुलिस तक पहुंची। पुलिस को शक हुआ कि कहीं यह कुत्ता सांसद जी का तो नहीं। तो पुलिस ने कुत्ते की फोटो को तुरंत सांसद वर्मा को भेजी। सांसद के हां करते ही पुलिस ने कुत्ते को सांसद आवास तक पहुंचा दिया।
60 से 1.5 लाख होती है साइबेरियन हस्की की कीमत
सांसद राजेश वर्मा का पालतू कु्त्ता कोई आम कुत्ता नहीं है। वह साइबेरियन हस्की का है। भारत में साइबेरियन हस्की नस्ल के कुत्ते की कीमत 60 हजार से लेकर 1.5 लाख रुपये की बीच की होती है। यह नस्ल अच्छे स्वभाव, सौम्य और संवेदनशील के लिए जानी जाती है। खासकर बच्चों के लिए घर में इस नस्ल का कुत्ता होना काफी सुरक्षित होता है।
ऐसे ही पूरे देश में यूपी पुलिस की हुई थी चर्चा
साल 2014 में यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार थी। अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे और रामपुर सीट से विधायक आजम खां 8 विभागों के मंत्री। जनवरी में आजम खां के तबेले से 7 भैंसे चोरी हो गईं। बस फिर क्या। पूरे जिले की पुलिस उन्हें ढूंढने में जुट गई। तत्कालीन एसपी साधना सिंह ने 24 घंटे में ही हरियाणा से भैंसें ढूंढ निकालीं। इतना ही नहीं रामपुर तक लाने में पुलिन ने भैंसों को वीआईपी ट्रीटमेंट भी दिया।