---विज्ञापन---

बिहार

मुजफ्फरपुर में खंभे से बांधकर एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मोतीपुर थाना क्षेत्र में लकड़ी के रुपए के विवाद को लेकर खंभे से बांधकर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 28, 2025 13:59
Motipur Police
Motipur Police

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र लकड़ी के रुपए के विवाद को लेकर शख्स को बेरहमी से पीटा है। जिससे सोशल मीडिया पर काफी तेजी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में एक व्यक्ति को रस्सी से बांधकर पीटने का दावा किया गया है। पिटाई का आरोप मोतीपुर प्रखंड के उप प्रमुख रिंकू कुशवाहा के पति शाशी कुशवाहा उर्फ खलीफा पर लगाया गया है।

क्या है पूरा मामला

---विज्ञापन---

दअरसल प्लाई फैक्ट्री चलाने वाले खलीफा ने 4 महीने पहले नगीना सहनी के बेटे संजय सहनी को सेमल की लकड़ी के लिए पैसे दिए थे। संजय ने न लकड़ी दी और न ही पैसे वापस किए। इसी विवाद में खलीफा ने संजय के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर पिटाई की। घटना के बाद घायल संजय को एसकेएमसीएच अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इलाज के बाद उसने मोतीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

---विज्ञापन---

ग्रामीण SP विद्या सागर ने बताया कि, पिछले दोनों वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने की जानकारी प्राप्त हुई है। पीड़ित का कहना है, कि उसे बांधकर पीटा गया है। पीड़ित के आवेदन के आधार पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ली है। घटना की जांच की जा रही है। आरोप सिद्ध पर आरोपी शशि कुशवाहा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

First published on: Apr 28, 2025 01:59 PM

संबंधित खबरें