हाजीपुर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट: हाजीपुर में जाबांज महिला सिपाहियों ने बैंक लूटने आये लुटेरों को खदेड़ दिया। पूरा घटनाक्रम बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी फुटेज का कुछ हिस्सा बिहार पुलिस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जो वायरल (Bihar Viral Video) हो रहा है।
बैंक अधिकारियों के अनुसार हथियारबंद पांच लुटेरे बैंक लूटने के इरादे से बैंक में दाखिल हुए थे। बैंक में प्रवेश करते ही लुटेरों ने बैंक में तैनात महिला सिपाहियों पर पिस्टल तान दी। इस दौरान महिला सिपाहियों ने भी अपनी पिस्टल लुटेरों पर तान दी। लुटेरों ने सिपाहियों से हथियार छीनने की कोशिश की जिसमें दोनो महिला सिपाहियों को चोटे भी आई हैं।
और पढ़िए –Devanshi Sanghvi: अरबपति हीरा कारोबारी की 9 साल की बेटी ने ली दीक्षा, पांच भाषाओं की हैं जानकार
The Gallant act of two lady constables of Bihar Police is laudable. Their bravery thwarted an attempt of Bank Robbery in Vaishali.#Bihar_Police_Action_against_Criminal pic.twitter.com/4Do0pQOPAp
---विज्ञापन---— Bihar Police (@bihar_police) January 18, 2023
महिला सिपाहियों को आई चोटें
घटना सदर थाना क्षेत्र के सेन्दुआरी चौक पर स्थित ग्रामीण बैंक की हैं। जहां पांच लुटेरे चेहरे पर मास्क लगाकर बैंक के अंदर दाखिल होना चाह रहे थे। नकाबपोश लुटेरों को देख महिला सिपाही ने उन्हें गेट पर रोक पूछताछ की। जिस पर अपराधियों ने महिला पर पिस्टल तान दी। इसी क्रम में दोनों महिला सिपाही अपराधियों से उलझ गई जिससे महिला सिपाही को हल्की चोट भी आई है। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर पांचो लुटेरे भाग गए।
महिला सिपाहियों को किया जाएगा सम्मानित
बैंक में तैनात महिला सिपाहियों की सूचना पर वैशाली एसपी मनीष, सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बैंक की सीसीटीवी जब्त कर जांच शुरू कर दी है। वैशाली के एसपी ने दोनो महिला सिपाहियों को सम्मानित करने की बात कही हैं। वहीं महिला सिपाहियों की बहादुरी की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही हैं।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
(Diazepam)
Edited By
Edited By
Edited By