---विज्ञापन---

Varanasi Aerial View: हॉट एयर बैलून से वाराणसी का विहंगम नजारा, गंगा की लहरों पर नावों की रफ्तार, देखें Photo-Video

Varanasi Aerial View: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में हॉट एयर बैलून और बोट फेस्टिवल (Hot Air Balloon & Boat Festival) का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से यहां पांच देशों की एजेंसियों को आमंत्रित किया गया है। मंगलवार से शुरू हुए इस उत्सव के बाद लोगों […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jan 19, 2023 10:52
Share :
Varanasi Aerial View

Varanasi Aerial View: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी (Varanasi) में हॉट एयर बैलून और बोट फेस्टिवल (Hot Air Balloon & Boat Festival) का आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से यहां पांच देशों की एजेंसियों को आमंत्रित किया गया है। मंगलवार से शुरू हुए इस उत्सव के बाद लोगों ने गर्म हवा के बैलून में उड़ान भर कर काशी का विहंगम नजारों (Varanasi Aerial View) का आनंद लिया।

और पढ़िए –Bihar Hindi News: बैंक लूटने आए थे 5 नकाबपोश, अपनी जान पर खेल गईं दो महिला सिपाही, फिर…

---विज्ञापन---

मंगलवार रात को हॉट एयर बैलून और बोट फेस्टिवल के तहत तैयारी करते प्रतिभागी।

---विज्ञापन---

गर्म हवा भरने के बाद कई हॉट एयर बैलून ने गंगा की लहरों के ऊपर उड़ान भरी।

मंगलवार को काशी में गंगा की लहरों के ऊपर उड़ता हॉट एयर बैलून, इस दौरान सूर्यास्त का नजारा देखने लायक रहा।

और पढ़िए –Saansad Khel Mahakumbh: पीएम मोदी बोले- भारत को तय करना है खेल के क्षेत्र में अभी लंबा रास्ता 

फेस्टिवल के दौरान गंगा की लहरों पर अपनी-अपनी नावों को दौड़ाते प्रतिभागी। काफी लोगों ने इसमें हिस्सा लिया।

मंगलवार रात को हॉट एयर बैलून को आसमान में उड़ाया गया। इस दौरान नजारा देखने लायक था।

और पढ़िए –Photos: पिता की मौत के बाद बेटे ने कराई मां की दूसरी शादी, यह बताई बड़ी वजह

हॉट एयर बैलून फेस्टिवल के दौरान प्रतिभागियों ने मंगलवार को स्थानीय बच्चों को सैर कराई।

हॉट एयर बैलून फेस्टिवल के दौरान बैलून राइड का आनंद लेते स्थानीय बच्चे। फेस्टिवल में भाग लेने आए विदेशी प्रतिभागी ने उन्हें सैर कराई।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 18, 2023 04:25 PM
संबंधित खबरें