बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन रहा. चुनाव प्रचार थम चुका है. पहले चरण का मतदान पहले ही हो चुका है और अब दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होने वाला है. सभी पार्टियों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. धन, बल और मेहनत से सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने की हर संभव कोशिश करती दिखाई दीं. चुनाव प्रचार के लिए सभी पार्टियों ने हेलिकॉप्टर पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. किस पार्टी ने हेलिकॉप्टर पर सबसे अधिक पैसे खर्च किए? किसने कितने हेलिकॉप्टर किराए पर लिए हैं? आइए, इससे जुड़े आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि बिहार जैसे राज्य में हर रोज 23 हेलिकॉप्टर उड़ान भर रहे थे. हर दिन हेलिकॉप्टर पर 2.5 करोड़ रुपये खर्च किए गए. बिहार में सबसे अधिक हेलिकॉप्टर बीजेपी ने किराए पर लिए थे. बीजेपी के पास 12 हेलिकॉप्टर थे जबकि एनडीए के पास 14 हेलिकॉप्टर थे. 16 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच के आंकड़ों के अनुसार, हेलिकॉप्टर पर 42 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं.
बीजेपी निकली सबसे आगे
हेलिकॉप्टर पर खर्च के मामले में बीजेपी सबसे आगे है. बीजेपी प्रतिदिन हेलिकॉप्टर से नेताओं की आवाजाही पर लगभग ₹1.5 करोड़ खर्च कर रही थी. बीजेपी के कुल 40 स्टार प्रचारक थे, जिनके लिए इन हेलिकॉप्टरों का उपयोग किया गया. स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री समेत नितिन गडकरी, जे.पी. नड्डा, गिरिराज सिंह और शिवराज सिंह चौहान जैसे नेता शामिल हैं. इसके साथ ही सीएम योगी, हिमंत बिस्वा सरमा, मोहन यादव और देवेंद्र फडणवीस जैसे मुख्यमंत्री भी इस सूची में शामिल रहे. इनके अलावा कई अन्य हस्तियों के लिए भी हेलिकॉप्टर का प्रयोग किया गया.
बीजेपी के पास 12 हेलिकॉप्टर थे, जिन्हें बीजेपी के नेताओं के साथ-साथ एनडीए के नेता उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान भी इस्तेमाल कर रहे थे. वहीं, जेडीयू ने दो हेलिकॉप्टर किराए पर लिए थे, जिनमें से एक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उड़ान भर रहे थे, तो वहीं दूसरे का उपयोग ललन सिंह प्रचार के लिए करते थे.
राजद ने भी किराए पर लिए 2 हेलिकॉप्टर
बात अगर राजद की करें तो राजद ने दो हेलिकॉप्टर किराए पर लिए. एक हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल तेजस्वी यादव कर रहे थे, जो एक दिन में 10 से अधिक सभाओं में शामिल हुए, तो वहीं दूसरे हेलिकॉप्टर का उपयोग पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता कर रहे थे. जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने भी एक हेलिकॉप्टर अपने लिए मंगवाया था, जिससे वह चुनाव प्रचार कर रहे थे.
औसतन एक हेलिकॉप्टर का किराया एक दिन का 10 से 12 लाख रुपये होता है. अगर हेलिकॉप्टर डबल इंजन वाला है तो इसका किराया और भी महंगा होता है. इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट पर कई वरिष्ठ नेताओं को लेकर 4 से 5 चार्टर्ड विमान पहुंच रहे थे. इसके बाद पटना से तमाम जिलों तक पहुंचने के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के लिए विशेष विमान का इस्तेमाल करते हैं. इसके बाद वह वायु सेना के हेलिकॉप्टर से सभा स्थल तक पहुंचे. वहीं, नीतीश कुमार के हेलिकॉप्टर का किराया 2 करोड़ रुपये प्रति महीना बताया जा रहा है. इस हिसाब से अगर 16 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच सभी हेलिकॉप्टरों के किराये की लागत को जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा 42 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच जाता है.










