नई दिल्ली: बिहार में पिछले कई दिनों से जारी सियासी घमासान के बीच नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव आज दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। जानकारी के मुताबिक दोपहर दो बजे राजभवन में दोनों की शपथ होगी। नीतीश कुमार का यह मुख्यमंत्री के रूप में आठवी बार शपथ ग्रहण होगा। कैबिनेट के अन्य मंत्रियों के नाम जल्द ही सामने आएंगे। समर्थन देने वाली सभी पार्टियों को कैबिनेट में जगह दी जाएगी।
राज्य में पांच साल बाद एकबार फिर महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। इस बार सरकार में 7 पार्टियां शामिल हैं। वहीं, बीजेपी ने नई सरकार के विरोध में महाधरना करने का ऐलान किया है। बीजेपी आज प्रदेश कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेगी।
बताया जा रहा है कि महागठबंन की नई सरकार को 164 विधायकों का समर्थन प्राप्त हैं। इनमें लालू प्रसाद यादव की आरजेडी के 79, नीतीश कुमार की जेडीयू के 45, कांग्रेस के 19, सीपीआई माले के 12, जीतनराम मांझी की HAM के 4, सीपीएम के 2, सीपीआई के 2 और एक निर्दलीय विधायक है। वहीं, अब तक सत्ता में भागीदारी निभा रहे बीजेपी के 77 विधायक विपक्ष में बैठेंगे।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक जेडीयू को एक दर्जन विभागों का जिम्मा मिल सकता है तो आरजेडी व कांग्रेस को 20 विभाग दिए जा सकते हैं। इसमें आरजेडी के 17 मंत्री रह सकते हैं। सरकार में जीतनराम मांझी की पार्टी के एक मंत्री को भी शामिल किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष का पद जेडीयू के खाते में जा सकता है।