पटना: बिहार के पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर सोमवार सुबह CBI की टीम पहुंची। CBI की टीम करीब 5 घंटों तक राबड़ी देवी की आवास पर रही। सीबीआई के सवालों का सामना करने के बाद राबड़ी देवी बजट सत्र की कार्रवाई में भाग लेने विधान परिषद पहुंची। जब मीडिया ने राबड़ी देवी से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हमारे यहां सीबीआई आते रहती है। ये चलते रहता है।
12 सदस्यीय टीम राबड़ी देवी से पूछताछ करने पहुंची
बताया जा रहा है कि सीबीआई की 12 सदस्यीय टीम राबड़ी देवी से पूछताछ करने पहुंची थी। इस दौरान उनके बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। सीबीआई ने पहले पूछताछ के लिए राबड़ी देवी को नोटिस दिया था।
#WATCH | Patna: Former Bihar CM Rabri Devi says, "This is nothing. This has been the case since the beginning…," as she reacts to CBI's visit to her residence in Patna today in land-for-job case. pic.twitter.com/aug43nXv2E
— ANI (@ANI) March 6, 2023
सीबीआई की टीम जैसे ही राबड़ी देवी से पूछताछ के लिए उनके आवस पहुंची, राजद के नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने लगे। कार्यकर्ता सीबीआई और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी कर रहे थे। हालांकि, राबड़ी देवी के आवास पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी।
The day Trust Vote was ongoing & our Mahagathbandhan Govt formed, I said that this series will continue. There is a hearing on 15th March which is a normal procedure for bail: Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav on the CBI visit to his mother and ex-CM Rabri Devi's residence in Patna pic.twitter.com/9Fi8oh2Lly
— ANI (@ANI) March 6, 2023
यह सिलसिला जारी रहेगा-तेजस्वी यादव
इस बीच बिहार के डेप्टी सीएम ने तेजस्वी यादव कहा कि जिस दिन विश्वास मत जारी था और हमारी महागठबंधन सरकार बनी, मैंने कहा था कि यह सिलसिला जारी रहेगा। 15 मार्च को सुनवाई है जो जमानत के लिए एक सामान्य प्रक्रिया है। उन्होंने आगे कहा, यदि आप भाजपा के साथ रहते हैं, तो आप राजा हरिश्चंद्र होंगे। महाराष्ट्र में जब शरद पवार के भतीजे (अजित पवार) बीजेपी में गए तो सारे केस वापस ले लिए गए। जब टीएमसी के मुकुल रॉय बीजेपी मे गए तो सारे केस वापस ले लिए गए।